Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में लॉन्च हुई Citroen C3 Aircross, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 05 Oct 2023 01:42 PM (IST)

    इंडियन मार्केट में हुंडई क्रेटा से होगा ये कुल तीन वेरिएंट में आती है। यू प्लस और मैक्स और 10 कलर ऑप्शन में आएगी।फीचर्स के तौर पर इस कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इलेक्ट्रिक से लैस ओआरवीएम वॉशर के साथ रियर वाइपर रिवर्स पार्किंग कैमरा छत पर लगे रियर एसी वेंट के साथ 10 इंच के बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।

    Hero Image
    Citroen C3 Aircross: यू, प्लस और मैक्स और 10 कलर ऑप्शन में आएगी

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली।  भारतीय बाजार में सिट्रोन इंडिया ने 9.99 लाख (एक्स-शोरूम) C3 एयरक्रॉस एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी ने अब एसयूवी के सभी वेरिएंट की कीमत का खुलासा कर दिया है। इस कार का मुकाबला इंडियन मार्केट में हुंडई क्रेटा से होगा ये कुल तीन वेरिएंट में आती है। यू, प्लस और मैक्स और 10 कलर ऑप्शन में आएगी। इस कार की डिलीवरी 15 अक्टूबर 2023 से शुरु होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    You ,Plus, Max वेरिएंट

    5 सीटर में आने वाली You ,Plus, Max वेरिएंट की कीमत 9,99,000, 11,34,000, 11,99,000 लाख रुपये है। वहीं 5+2 seater में यू वेरिएंट नहीं आता है। प्लस और मैक्स की कीमत 11,69,000, 12,34,000 लाख रुपये हैं।

    Citroen C3 Aircross

    फीचर्स के तौर पर इस कार में  एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक  से लैस ओआरवीएम, वॉशर के साथ रियर वाइपर, रिवर्स पार्किंग कैमरा, छत पर लगे रियर एसी वेंट के साथ 10 इंच के बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। मैनुअल आईआरवीएम, और टीपीएमएस।अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो मात्र 25 हजार रुपये टोकन राशि देकर इस कार को बुक करा सकते हैं।

    Citroen C3Aircross इंजन

    वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से है। जो छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से कनेक्टेड है। इसका मोटर 109bhp और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कलर ऑप्शन के तौर पर इस कार में पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लैटिनम ग्रे, कॉस्मो ब्लू, प्लैटिनम ग्रे रूफ के साथ पोलर व्हाइट, कॉस्मो ब्लू रूफ के साथ पोलर व्हाइट, पोलर व्हाइट रूफ के साथ स्टील ग्रे, स्टील सहित 10 बाहरी पेंट मिलता है।

    यह भी पढ़ें-

    Citroen C3 Aircross Price: दमदार इंजन और टॉप क्लास फीचर के साथ लॉन्च हुई सी3 एयरक्रॉस, जानें कीमत और खूबियां

    CITROEN C3 Aircross compact SUV: मात्र 25 हजार रुपये टोकन राशि देकर करें बुक, 15 अक्टूबर से शुरू होगी डिलीवरी

    comedy show banner
    comedy show banner