Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Curvv की नींद उड़ाने आ रही Citroen Basalt X, लॉन्च से पहले जानें किन फीचर्स से होगी लैस?

    Citroen ने अपनी Basalt X का टीजर जारी किया है जो कूप-एसयूवी का स्पेशल वर्जन है। C3X के लॉन्च के बाद Basalt X को 5 सितंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसमें बिना चाबी के एंट्री इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। Basalt X में 1.2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा जो 108bhp की पावर देगा। इसकी प्री-बुकिंग 11 हजार रुपये से शुरू हो चुकी है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 28 Aug 2025 04:45 PM (IST)
    Hero Image
    Citroen Basalt X भारत में 5 सितंबर 2025 को लॉन्च होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Citroen ने हाल ही में अपनी आने वाली Basalt X का टीजर जारी किया है। यह कूप-एसयूवी का एक स्पेशल वर्जन होने वाला है। itroen 2.0 रोडमैप के तहत, C3X के लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद Basalt X के लॉन्च की घोषणा की गई है। इसे 5 सितंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं कि Citroen Basalt X को किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी और आंतरिक बनावट

    Citroen Basalt का यह नया वेरिएंट C3X की तरह ही अपडेट और बेहतर फीचर्स के साथ आ सकता है। इसमें बिना चाबी के एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, नई अपहोल्स्ट्री और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। इसके अलावा, कार पर Basalt X का बैज भी दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें दूसरे कॉस्मेटिक बदलाव देखने के लिए नहीं मिलेंगे। इसका कलर पैलेट और डिजाइन मौजूदा Basalt जैसा ही रहेगा। उम्मीद है कि नई Basalt X को स्टैंडर्ड Basalt से ऊपर, रेंज-टॉपिंग वेरिएंट के रूप में रखा जाएगा, इसलिए इसमें कंपनी के सभी बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं।

    Citroen Basalt X का इंजन

    Citroen Basalt X

    इसमें स्टैंडर्ड वर्जन वाला ही 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन ट्रांसमिशन के ऑप्शन के आधार 108bhp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।

    कब होगी लॉन्च?

    Citroen Basalt X को 5 सितंबर 2025 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू की जा चुकी है। इसे आप 11 हजार रुपये की टोकन राशि देकर बुक सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Citroen C3X vs Tata Punch: दोनों गाड़ियों में से किसे खरीदने पर होगा फायदा?