Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन की टेक निर्माता कंपनी ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर, फोल्डेबल होने के साथ कीमत भी है बेहद कम

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Aug 2021 11:41 AM (IST)

    Navee N65 इलेक्ट्रिक किक स्कूटर सवारों को एक आरामदायक सवारी अनुभव प्रदान करने के लिए कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है। N65 को तैयार करने के लिए एक मजबूत लोहे के फ्रेम का उपयोग किया गया है। जो 120 किग्रा तक के वजन को संभाल सकता है।

    Hero Image
    यह एक फोल्डेबल इलेक्ट्रिक किक स्कूटर है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Navee Electric Scooter: चीन की टेक स्टार्टअप कंपनी ब्राइटवे ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक सवारी को बाजार में पेश कर दिया है। इस सवारी की खास बात है, कि आप इसे भीड़भाड़ वाले कंक्रीट के जंगल से निपटने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस स्कूटर का नाम Navee N65 है, और यह एक फोल्डेबल इलेक्ट्रिक किक स्कूटर है, जो ना सिर्फ चलाने में बेहतरीन है, बल्कि किफायती भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरामदायक सवारी

    Navee N65 इलेक्ट्रिक किक स्कूटर सवारों को एक आरामदायक सवारी अनुभव प्रदान करने के लिए कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है। उदाहरण के लिए, इसका डुअल-रोटेशन फोल्डिंग सिस्टम प्री-असेंबलिंग को कम समय में तैयार कर देता है। इसके साथ ही इसमें 17-cm (6.69 in) का फुटबोर्ड है, जो उपयोगकर्ता को काफी अधिक स्थान देता है, साथ ही N65 को तैयार करने के लिए एक मजबूत लोहे के फ्रेम का उपयोग किया गया है। जो 265 पाउंड (120 किग्रा) तक के अधिकतम वजन को संभाल सकता है।

    स्पीड और रेंज पर रिपोर्ट

    स्पीड की बात करें तो N65 32 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति तक पहुंच सकता है, और यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 65 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक किक स्कूटर में हैंडलबार पर एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जो राइडर के आँकड़े जैसे स्पीड, पॉवर और बैटरी का प्रतिशत दिखाता है ताकि वह आसानी से अपनी सवारी की पूरी जानकारी रख सके। इसके अलावा चालक सवारी की स्थिति "गो नवी" ऐप से भी पता लगा सकते हैं।

    कीमत

    जानकारी के लिए बता दें, N65 वर्तमान में Xiaomi Youpin पेज पर एक क्राउडफंडिंग अभियान का विषय है। इसकी कीमत 3,499 युआन करीब 41 हजार से शुरू होते हैं, जो लगभग 540 डॉलर है। ब्राइटवे ने इस साल अक्टूबर में और 2022 में विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक किक स्कूटर लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें Navee N40 और Navee Pro-Plus शामिल हैं, इन स्कूटर को ऊबड़-खाबड़ इलाकों के खासतौर पर तैयार किया जाएगा।