Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत्तीसगढ़ चलती बाइक पर फिल्मी स्टंट, कपल गिरफ्तार, वायरल हुआ वीडियो!

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कपल चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है। यह वीडियो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है जहां युवती बाइक के पेट्रोल टैंक पर बैठी राइडर को गले लगाते हुए नजर आ रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बाइक सवार मनीष को गिरफ्तार कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 23 Aug 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    छत्तीसगढ़ चलती बाइक पर कपल का रोमांस करने का वायरल वीडियो।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। हाल-फिलहाल में सोशल मीडियो पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस वायरल वीडियो में एक कपल चलती बाइक पर फिल्मी अंदाज में स्टंट करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो के वायरल होते ही लोग जहां हैरान रह गए, वहीं पुलि भी तुरंत हरकत में आई और बाइक सवार को सवार को गिरफ्तार कर लिया। यह वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो में क्या है?

    वायरल वीडियो को भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 10 इलाके में शूट की गई बताई जा रही है। इसमें एक युवती को बाइक की पेट्रोल टैंक पर बैठा हुआ देखा जा सकता है। वह राइडर को गले लगाते हुए बाइक पर सफर कर रही है। हैरानी की बात यह है कि दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है। वीडियो को पीछे से चल रही एक कार से रिकॉर्ड किया गया।

    पुलिस ने की ये कार्रवाई

    वीडियो के वायरल होने के बाद भिलाई नगर पुलिस ने बाइक सवार की पहचान कर ली। बाइक चलाने वाले युवक का नाम मनीष बताया गया है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। इसपर अधिकारियों का कहना है कि ऐसे स्टंट न सिर्फ़ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हैं बल्कि जिंदगियों को भी खतरे में डालते हैं।

    इससे पहले भी हुआ था ऐसा मामला

    यह घटना लोगों को जून महीने की याद दिलाती है, जब नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी एक कपल का ऐसा ही स्टंट वायरल हुआ था। उस मामले में बाइक सवार को 53,500 रुपये का भारी-भरकम चालान भरना पड़ा था। पुलिस का कहना है कि इस तरह के स्टंट सोशल मीडिया पर भले ही आकर्षण बटोर लें, लेकिन सड़क पर जानलेवा साबित हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- कभी नहीं देखा होगा ऐसा एक्सीडेंट! टक्कर के बाद गोल-गोल घूमने लगी बाइक और स्कूटी, वीडियो हुआ वायरल