Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cheapest Sedan Cars India: होंडा अमेज़ से लेकर स्विफ्ट डिज़ायर तक, ये हैं भारत की बजट सेडान कारें

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Tue, 09 Mar 2021 07:55 AM (IST)

    देश में पिछले लंबे समय से एसयूवी कारों की डिमांड काफी बढ़ गई है। लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसी बजट कॉम्पैक्ट सेडान कारें हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। आइये आपको बताते ऐसी सेडान कारों के बारे में जो देश में काफी पॉपुलर हैं।

    Hero Image
    होंडा अमेज़ से लेकर स्विफ्ट डिज़ायर तक देश की सबसे सस्ती सेडान कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में इस वक्त एसयूवी कारों का बोलबाला है। तमाम वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए इस सेग्मेंट में एक से बढ़कर एक जबरदस्त और सस्ती कारें पेश कर रहे हैं। लेकिन इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि सेडान कारों को लोग पसंद नहीं कर रहे हैं बल्कि सेडान कारों का अपना एक अलग सेग्मेंट और फैन क्लब है। बल्कि कई ऐसी बजट कॉम्पैक्ट सेडान कार हैं जो आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। अगर आप भी एक बजट कॉम्पैक्ट सेडान कार खरीदना चाहते हैं जो तमाम फीचर्स से लैस हो तो हम आपको बता रहे हैं ऐसी कारें जिन्हें आप कम बजट पर खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिज़ायर: इस लिस्ट में पहला नाम है Maruti Suzuki की तरफ से आने वाली Swift Dzire का यह इस सेग्मेंट की सबसे पॉपुलर कार है। बिक्री के मामले में यह कार बाकियों से आगे है। Dzire में कुछ वक्त पहले बदलाव किये गए थे। जिसमें फ्रंट ग्रिल दी है जो कि अब एक सिंगल यूनिट के तौर पर बड़ा बदलाव है। हालांकि, Dzire में नए फॉग लैंप्स, नए डिजाइन्ड फ्रंट और रियर बंपर्स और नए एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। Dzire में 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन दिया जाता है जो Baleno में भी देखने को मिलता है। यह इंजन 90 PS की अधिकतम पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि डिज़ायर का मैनुअल वेरिएंट पर यह 23.26 kmpl का माइलेज देता है, वहीं AMT वेरिएंट पर यह 24.12 kmpl का माइलेज देती है। इस कार को आप 5.94 लाख रुपये एक्स-शोरूम प्राइज पर खरीद सकते हैं।

    टाटा टिगोर: सेडान कार की बात करें तो इस लिस्ट में दूसरा नाम स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी टाटा की तरफ से आने वाली टिगोर का आता है। इसका नाम देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट सेडान कारों में आता है। Tigor में आपको पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, एप्पल कार प्ले से लैस 7 इंच का ट्च स्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल फ्रंट एयरबैग, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड मिल जाएंगे। इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। यह इंजन 86bhp की पावर और 113nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी (AMT) गियरबॉक्स दिया गया है। कीमत की बात करें तो इसे आप 5.49 रुपये की एक्स-शोरूम प्राइज़ पर खरीद सकते हैं।

    होंडा अमेज़: जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा भी इस कड़ी में पीछे नहीं है। कंपनी की प्रीमियम सेडान कार होंडा सिटी के अलावा ग्राहक Honda Amaze भी काफी पसंद करते हैं। Amaze में एंडवांस्ड कंप्लेटिबिलिटी इंजीनियरिंग (ACE) बॉडी स्ट्रक्चर, ड्राइवर सीट i-SRS एयरबैग सिस्टम, पैसेंजर सीटर SRS एयरबैग सिस्टम, लोड लिमिटर के साथ Dr & As सीट प्रीटेंशनर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ईबीडी EBD, इंजन इम्मोबिलाइजर, रियर विंडशील्ड डिफोगर, डे/नाइट रियर-व्यू मिरर, रियर पार्किंग सेंसर, गाइडलाइंस के साथ रियर कैमरा, इंपेक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिये गए हैं। इसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया था। जो क्रमशः 110Nm टॉर्क के साथ 90bhp की पावर और 200Nm टॉक के साथ 100bhp की पावर प्रदान करने में सक्षम है। होंडा अमेज़ को आप 6.22 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइज़ पर खरीद सकते हैं।