Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिडिल क्लास परिवारों के लिए बेस्ट हैं Bajaj की ये दो Bike, कंपनी दे रही तगड़ा डिस्काउंट

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 17 Dec 2019 12:18 PM (IST)

    Bajaj CT 110 और Bajaj Platina 110 H Gear की खरीद पर कंपनी भारी डिस्काउंट दे रही है यहां जानें ग्राहकों को कितना फायदा होगा।

    मिडिल क्लास परिवारों के लिए बेस्ट हैं Bajaj की ये दो Bike, कंपनी दे रही तगड़ा डिस्काउंट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj CT 110 और Bajaj Platina 110 H Gear की खरीद पर कंपनी इस समय भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इन दोनों बाइक्स की खरीद पर ग्राहकों को कितना फायदा मिल सकता है। अगर आप अपने लिए कोई ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और स्पेशिफिकेशिन के बारे में जानिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj CT 110

    पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bajaj CT 110 में 102cc का इंजन दिया गया है जो कि 7000 Rpm पर 8.6 Ps की पावर और 5000 Rpm पर 9.81 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज की बात की जाए तो यह बाइक 90 किमी प्रति लीटर तक माइलेज देती है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj CT 110 के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर 110mm ड्रम ब्रेक (साथ में CBS) है। सस्पेंशन की बात की जाए तो Bajaj CT 110 के फ्रंट में 135mm टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 110mm नाइट्रोक्स गैस कनिस्टर के साथ एसओएस सस्पेंशन दिया गया है। कीमत के मामले में Bajaj CT 110 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 39,994 रुपये है।

    Bajaj Platina 110 H Gear

    पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Bajaj Platina 110 H Gear में 115cc का इंजन है जो कि 7000 Rpm पर 8.6 Ps की पावर और 5000 Rpm पर 9.81 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। माइलेज के मामले में Platina 110 80km प्रति लीटर का माइलेज देती है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Platina 110 के फ्रंट में 130 ड्रम ब्रेक और रियर में 110 ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में बजाज प्लेटिना 110 के फ्रंट में 135mm टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में 110mm विद नाइट्रॉक्स गैस केनिस्टर सस्पेंशन है। कीमत के मामले में Bajaj Platina 110 H Gear की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 50899 रुपये है।

    ऑफर

    ऑफर की बात करें तो Bajaj CT 110 और Bajaj Platina 110 H Gear पर कंपनी 3200 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। ऑफर में 2 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 5 फ्री सर्विस दी जा रही है। 5 साल की वारंटी दी जा रही है। अगर इन दोनों बाइक्स को ईएमआई पर खरीदा जाता है तो न्यूनतम 3699 रुपये की डाउन पेमेंट में यह बाइक आपकी हो सकती है।