Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cheapest Electric Bikes: ये हैं 'मेड इन इंडिया' सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक्स, सिंगल चार्ज में चलती हैं 150 किमी.

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Sun, 14 Mar 2021 09:37 AM (IST)

    Cheapest Electric Bikes पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों ने आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है। ऐसे लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ स्विच करने के बारे में विचार कर रहे हैं। आइये नज़र डालते हैं मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक बाइक्स पर।

    Hero Image
    Cheapest Electric Bikes: ये हैं 'मेड इन इंडिया' सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Cheapest Electric Bikes: देश में बढ़ती पेट्रोल की कीमतों की वजह से आम आदमी की जेब पर काफी असर पड़ रहा है। इसलिए तमाम लोग वाहन चलाने के लिए पारंपरिक ईधन विकल्पों को छोड़कर अन्य दूसरे ऑप्शंस को तलाश रहे हैं। तो यदि आप भी एक बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमत से परेशान है तो आज हम इस लेख के जरिये आपको बता रहे हैं ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक्स के बारे में जो आपको पेट्रोल के दामों से मुक्ति तो दिलाएगी ही साथ ही तेज तर्रार गति का भी अनुभव करवाएगी। जिससे आप पारंपरिक ईधन से चलने वाली बाइक को 'मिस' नहीं करेंगे। क्योंकि अधिकतर लोगों के मन में इस बात का भ्रम होता है कि इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल-डीज़ल वाले वाहनों की तुलना में गति में कम होते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीरा मोबिलिटी: गोवा बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कबीरा मोबिलिटी ने हाल ही में अपनी बाइक्स KM 3000 और KM 4000 को भारत में लांच किया था। इन बाइक्स की खासियत लुक्स के साथ-साथ इनकी परफोर्मेंस भी है। कंपनी का दावा है कि Kabira KM400 इस समय भारतीय बाजार में मौजूदा इलेक्ट्रिक बाइक्स में सबसे तेज तर्रार है। कंपनी ने इसमें एक 4kWh की क्षमता का बैटरी पैक और 6kWh की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर का प्रयोग किया है।। यह बाइक अपने दो राइडिंग मोड्स की मदद से 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है, वहीं स्पोर्ट मोड में 90 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है और ये बाइक महज 3.3 सेकेंड में ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है।

    जमकर हो रही बिक्री: कबीरा मोबिलिटी की KM 3000 और KM 4000 बाइक्स को लांच हुए अभी महीना भी नहीं गुजरा है, लेकिन इनके फीचर्स, लुक्स और दमदार स्पीड की वजह यह ग्राहकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कंपनी का दावा है कि इन दोनों बाइक्स की बुकिंग लांच होने के महज चार दिन बाद ही 5 हज़ार पहुंच गई और लगातार ये आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। फिलहाल अगर आप भी एक सस्ती और अच्छी इलेक्ट्रिक बाइक लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इन बाइक्स के बारे में सोच सकते हैं।

    एटम 1.0 : भारत में ही बनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक्स की बात करें तो इस लिस्ट में हैदराबाद स्थित स्टार्टअप Atumobile प्राइवेट लिमिटेड की बाइक Atum 1.0 का नाम भी शुमार है। हाल ही में कंपनी ने अपनी इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू की है। खास बात यह है कि इसे चलाने के लिए आपको किसी लाइसेंस की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिर्फ 7 रुपए में 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी और ये इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है और फुल चार्ज में 100 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी बैटरी में 2 साल की गारंटी मिलती है। कीमत की बात करें तो इसे आप मात्र 50 हज़ार रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं लेकिन अगर आप रफ्तार के शौकीन हैं तो यह बाइक आपको कही न कही निराश कर सकती है। 

    comedy show banner
    comedy show banner