Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 हजार से कम दाम में आने वाली ये 3 Bikes माइलेज में किफायती और फीचर्स में हैं दमदार

    अगर आप कोई नई किफायती बाइक खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो यहां इन 3 बाइक्स के बीच जानें कि कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर रहेगी।

    By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Thu, 28 Nov 2019 10:58 AM (IST)
    50 हजार से कम दाम में आने वाली ये 3 Bikes माइलेज में किफायती और फीचर्स में हैं दमदार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जिन लोगों को रोजाना बाइक से लंबी दूरी करनी होती है तो ऐसे लोगों को अधिकतर ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स ही पसंद आती हैं। ऐसे में देश में टू-व्हीलर निर्माताओं पर यह जोर रहता है कि वह भारतीय बाजार में ज्यादा से ज्यादा अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स को पेश करें। अगर आप भी अपनी लिए कोई नई अधिक माइलेज देने वाली किफायती बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको तीन अधिक माइलेज देने वाली बाइक्स के बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero HF Deluxe

    पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hero HF Deluxe में 97.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 8000 Rpm पर 6.15 kW की पावर और 5000 Rpm पर 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इस बाइक के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर और रियर में 2 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर के साथ स्विंग आर्म सस्पेंशन है। कीमत के मामले में Hero HF Deluxe की शुरुआती कीमत 38,900 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

    Bajaj Platina 100

    पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Bajaj Platina 100 में 102 cc का सिंगल सिलेंडर 2 वेल्व, DTS-I इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 5.8KW की पावर और 5500 Rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इस बाइक के फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क टाइप 135mm ट्रैवल और रियर में स्प्रिंग इं स्प्रिंग टाइप, 110mm ट्रैवल सस्पेंशन है। कीमत के मामले में Bajaj Platina 100 की शुरुआती कीमत 40896 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

    TVS Star City Plus

    पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में TVS Star City Plus में 109.7 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है जो कि 7000 Rpm पर 8.4 Ps की पावर और 5000 Rpm पर 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इस बाइक के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक क्रेडल ट्यूबलर फ्रैम और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन है। कीमत के मामले में TVS Star City Plus की शुरुआती कीमत 46,428 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

    यह भी पढ़ें: हाइवे से लेकर कच्चे रास्तों पर भी आसानी से दौड़ती हैं ये दो Suv

    यह भी पढ़ें: मात्र 33402 रुपये में मिल रही 90km का माइलेज देने वाली ये Bike, जानें कैसे हैं फीचर्स...