Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cheapest Cars In India: 5 लाख रुपये से कम में आती है ये कारें, शानदार फीचर्स से लैस

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 20 Aug 2023 01:30 PM (IST)

    Cheapest Cars In India जिनका बजट 5 लाख रुपये से कम है वो इन दो कारों को खरीद सकते हैं - Maruti Alto K10 और Renault Kwid है। Renault Kwid की कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.33 रुपये के बीच है। इसमें छह मोनोटोन और दो ड्यूल टोन कलर शेड मिलते हैं। इस कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है।

    Hero Image
    Cheapest Cars In India: 5 लाख रुपये से कम में आती है ये कारें

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Cheapest Cars In India:भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार कारें मौजूद है। कार खरीदते समय बजट की समस्या होती है। अगर आपका बजट 5 लाख रुपये तक का है तो आज हम आपके लिए कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। जिनका बजट 5 लाख रुपये से कम है वो इन दो कारों को खरीद सकते हैं - Maruti Alto K10 और Renault Kwid है चलिए आपको इन दोनों के बारे में बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Alto K10

    भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। ये मार्केट में सबसे पॉपुलर कार है। इसको लोग कम बजट के कारण अधिक पसंद करते हैं। जुलाई 2023 में Maruti Alto K10 की कुल 7,099 यूनिट्स की सेल हुई है। इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5.96 लाख रुपये तक जाती है। Maruti Alto K10 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है।

    जो 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। जबकि सीएनजी पर आउटपुट घट जाता है। इसमें स्टार्ट और स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कार को 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आती है। सीएनजी में ये कार 33.85KM का माइलेज देती है।

    Renault Kwid

    Renault Kwid की कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.33 रुपये के बीच है। इसमें छह मोनोटोन और दो ड्यूल टोन कलर शेड मिलते हैं। इस कार में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 68 पीएस पावर और 91 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

    इसमें 14-इंच ब्लैक व्हील्स, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, डे/नाइट आईआरवीएम, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एप्पल एंड्रॉइड, कीलैस एंट्री, मैनुअल एसी, रिवर्सिंग कैमरा, ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रेक्शन कंट्रोल और टीपीएमएस और ड्यूल-फ्रंट एयरबैग जैसै सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner