Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं भारत की सबसे सस्ती दो Bikes, कीमत मात्र 40 हजार से शुरू...

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Fri, 18 Oct 2019 09:53 AM (IST)

    मात्र 40 हजार के बजट में आने वाली Bajaj CT100 और TVS Sport फीचर्स स्पेशिफिकेशन और लुक के मामले में किसी से कम नहीं हैं।

    ये हैं भारत की सबसे सस्ती दो Bikes, कीमत मात्र 40 हजार से शुरू...

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपका बजट 40 हजार रुपये तक है और आप कोई नई बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध दो ऐसी बाइक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत की शुरुआत महज 40 हजार के करीब से होती है, लेकिन फीचर्स और स्पेशिफिकेशन में ये दोनों बाइक्स काफी दमदार होने के साथ-साथ स्टाइलिश भी हैं। यहां हम जानेंगे कि TVS Sport बेस्ट है या फिरBajaj CT100 के बीत तुलना करके बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और पावर

    पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो TVS Sport में 99.7 cc का 4 स्ट्रॉक Duralife इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 5.5KW की पावर और 7500 Rpm पर 7.5 PS का टॉर्क जेनरेट करता है।

    इंजन और पावर की बात करें तो Bajaj CT100 में 102 cc का 4 स्ट्रॉक इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 7.7 PS की पावर और 5500 Rpm पर 8.24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

    डाइमेंशन

    डाइमेंशन की बात की जाए तो TVS Sport की लंबाई 1950 mm, चौड़ाई 705 mm, ऊंचाई 1080 mm, व्हीबलेस 1236 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm, कुल वजन 108.5 किलो और 10 लीटर का फ्यूल टैंक है।

    डाइमेंशन की बात की जाए तो Bajaj CT100 की लंबाई 1945 mm, चौड़ाई 752 mm, ऊंचाई 1072 mm, व्हीबलेस 1235 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, कुल वजन 111.5 किलो और 10 लीटर का फ्यूल टैंक है।

    ब्रेकिंग सिस्टम

    ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में TVS Sport में फ्रंट में 130mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक है।

    ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Bajaj CT100 में फ्रंट में 110mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110mm ड्रम ब्रेक है।

    सस्पेंशन

    सस्पेंशन की बात करें तो TVS Sport में फ्रंट में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक और रियर में 5 स्टेज एडजेस्टेबल सस्पेंशन है।

    सस्पेंशन की बात करें तो Bajaj CT100 में फ्रंट में Hydraulic teliscopic, 125 mm Travel. Without anti friction Bush और रियर में SNS suspension, 100 mm wheel travel सस्पेंशन हैं।

    कीमत

    कीमत की बात करें तो TVS Sport की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 39,900 रुपये है।

    कीमत की बात करें तो Bajaj CT100 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 33,402 रुपये है।

    यह भी पढ़ें: ये हैं देश की सबसे सस्ती 2 डीजल कारें, जानें कौन सी है बेस्ट

    यह भी पढ़ें: कम माइलेज देती है कार तो फॉलो करें ये टिप्स, दिखने लगेगा फर्क

    comedy show banner
    comedy show banner