Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिलेगी 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 06 Mar 2019 08:20 AM (IST)

    केंद्र सरकार की ओर से फेम स्कीम के तहत पहले चरण में 5500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो कि अब बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपये हो गए हैं

    इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर मिलेगी 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। केंद्र सरकार ने फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग (FAME) के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है। इसके तहत इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों की खरीददारी पर 2.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। फेम-2 को 28 फरवरी के दिन कैबिनेट के समक्ष पेश किया गया था, जहां इसको मंजूरी दी गई है और इसे 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैटरी साइज पर निर्भर होगी सब्सिडी

    इलेकट्रिक कार की खरीद पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी यह कार की बैटरी के साइज के हिसाब से तय की जाएगी। यानी ज्यादा बड़ी बैटरी वाली कार पर ज्यादा सब्सिडी मिलेगी, जबकि छोटी बैटरी वाली कार पर कम सब्सिडी दी जाएगी और अधिकतम यह सब्सिडी 60 लाख रुपये तक हो सकती है। बता दें, सब्सिडी देने का मतलब इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देना है।

    पहले फेज में किए गए 5500 करोड़ रुपये आवंटित

    केंद्र सरकार की ओर से फेम स्कीम के तहत पहले चरण में 5500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो कि अब बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपये हो गए हैं। इसके तहत 55 हजार इलेक्ट्रिक कार पर 2.5 लाख रुपये की सब्सिडी दी गई है, जबकि 20 हजार हाईब्रिड कार पर 20 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी गई है। इसके अलावा 10 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया और पांच लाख तिपहिया वाहनों और सात हजार बसों को प्रोत्साहन देने की योजना है।

    यह भी पढ़ें:

    33 साल बाद बंद हुई Maruti Suzuki Gypsy, जानें क्यों थी भारतीय सेना की पसंदीदा कार

    TVS Apache RTR 160 में जुड़ा यह खास फीचर, 1 लाख रुपये से कम कीमत में हुई लॉन्च