Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Aviator और Yamaha Fascino खरीदने का किफायती मौका, ये कंपनी दे रही डिस्काउंट

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Wed, 26 Feb 2020 10:24 AM (IST)

    Honda Aviator और Yamaha Fascino की खरीद पर यह कंपनी आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। (फोटो साभार Honda Motorcycle)

    Honda Aviator और Yamaha Fascino खरीदने का किफायती मौका, ये कंपनी दे रही डिस्काउंट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इस समय देश और दुनिया की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक Scooters की पेशकश करती हैं। अगर आप इस समय कोई नया Scooter खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध 2 ऐसे Scooters के बारे में बता रहे हैं, जिनकी खरीद पर इस समय आकर्षक ऑफर की पेशकश की जा रही है। मार्केट में मौजूद Honda Aviator और Yamaha Fascino के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Aviator: इंजन और पावर के मामले में Honda Aviator में 109.19cc का इंजन है जो कि 7 हजार Rpm पर 8 Bhp की पावर और 5500 Rpm पर 8.94 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Aviator के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन के मामले में Aviator के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में स्प्रिंग लोडिड हाइड्रॉलिक टाइप सस्पेंशन है। डाइमेंशन के मामले में Aviator की लंबाई 1802 mm, चौड़ाई 703 mm, ऊंचाई 1162 mm, व्हीलबेस 1256 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 145 mm, सीट की ऊंचाई 790 mm और फ्यूल टैंक की बात करें तो 6 लीटर का फ्यूल टैंक है। कीमत के मामले में Honda Aviator की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 57,560 है।

    (फोटो साभार: Yamaha Motor India)

    Yamaha Fascinoइंजन और पावर की बात की जाए तो Yamaha Fascino में 113cc का इंजन है जो कि 7500 Rpm पर 7hp की पावर और 5 हजार Rpm पर 8.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन के मामले में Fascino की लंबाई 1820 mm, चौड़ाई 675 mm, ऊंचाई 1120 mm, सीट की ऊंचाई 780 mm, व्हीलबेस 1270 mm और फ्यूल टैंक की बात करें तो 5.2 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है। सस्पेंशन की बात करें तो Fascino के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में यूनिट स्विंग सस्पेंशन है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Fascino के फ्रंट में 190 mm डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है। कीमत की बात की जाए तो Yamaha Fascino की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹ 56,023 रुपये है।

    ऑफर: ऑफर की बात की जाए तो Honda Aviator को Paytm से खरीदने पर 7,000 रुपये तक के कैशबैक बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं। वहीं Yamaha Fascino को Paytm से खरीदने पर भी ₹ 7,000 तक के कैशबैक बेनिफिट्स लिए जा सकते हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner