Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस लाख के बजट में ये हैं बेस्ट एसयूवीज़, नई कार खरीदने से पहले इन पर जरूर डालें नज़र

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Tue, 24 Aug 2021 07:51 AM (IST)

    अगर आपका बजट दस लाख रुपये के अंदर है और आप एक ऐसी कार खरीदना चाहते हैं जो दमदार लुक्स के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस दे तो आज अपने इस लेख के जरिये हम आपको बता रहे हैं दस लाख रुपये के बजट में आपके लिए कौन सी कार बेस्ट रहेगी।

    Hero Image
    दस लाख के अंदर ये हैं बेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवीज़ कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपका बजट दस लाख रुपये के अंदर है और आप एक ऐसी कार खरीदना चाहते हैं, जो सुरक्षित होने के साथ-साथ ड्राइविबेलिटी में भी शानदार हो। तो भारत में 10 लाख के बजट में ऐसी कई कारें मौजूद हैं, जो अपने बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए भी जानी जाती हैं। इतना ही नहीं ये देश की सबसे सुरक्षित कारों में से भी एक हैं साथ ही इनमें शानदार बूट के साथ-साथ बढ़िया म्यूजिक सिस्टम और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, तो आइये एक नज़र दस लाख रुपये के अंदर मिलने वाली शानदार एसयूवी कारों पर डालते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon : होमग्रोन ऑटोमेकर्स टाटा मोटर्स की भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सबसे सुरक्षित कारों में से एक Tata Nexon है। टाटा की इस बेहद खूबसूरत कार है में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं। ये गाड़ी ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन मे उपलब्ध है। जानकारी के लिए बता दें टाटा नेक्सॉन देश की दूसरी सबसे सुरक्षित सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है इसे ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है। नेक्सॉन में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर का डीजल इंजन के साथ आती है। दोनों इंजन क्रमश: पेट्रोल में 170Nm और डीज़ल में 260Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने के साथ 110hp की समान पावर देते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 7.28 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

    Ford Ecosport: सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट को भारत में शुरू करने वाली फोर्ड इकोस्पोर्ट आज भी ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। खासतौर पर तब जब कंपनी ने इसके टाइटेनियम वेरिएंट में भी सनरूफ जैसे फीचर को जोड़ दिया है। तब से एक बार और फोर्ड इकोस्पोर्ट ग्राहकों के दिल पर छा गई है। इकोस्पोर्ट आपको दो इंजन ऑप्शंस में मिलती हैं, 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर टर्बो-डीजल मिलता है। पेट्रोल इंजन 121bhp की पावर और 149Nm के टार्क बनाता है, वहीं डीज़ल इंजन की बात करें तो यह 99bhp की पावर और 215Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। एसयूवी 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड ऑटोमेटिक में उपलब्ध है। कीमत 8.19 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

    Mahindra XUV300 : स्वदेशी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की एक्सयूवी 300 ये कॉम्पैक्ट एसयूवी अपने सेग्मेंट की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। यह कार 5 सीटर होने के साथ-साथ, पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन में मिलती है। इसके अलावा यह देश की सबसे ज्यादा सुरक्षित एसयूवी है, क्योंकि ग्लोबल एनकैप से महिंद्रा एक्सयूवी 300 को 5 स्टार की सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 108.59 HP की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा इसमें एक 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन भी दिया गया है, जो कि 115 बीएचपी की पावर और 300 एनएन का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो 7.95 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।