Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कारबेरी ने भारत में लॉन्च की 1,000cc वाली रॉयल एनफील्ड

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 11 Oct 2017 12:01 PM (IST)

    भारतीय बाजार में कारबेरी ने डबल बैरेल बाइक लॉन्च कर दी है जिसमें रॉयल एनफील्ड का 1000cc वाला इंजन लगा है। इसकी कीमत 7.37 लाख रुपये रखी है

    कारबेरी ने भारत में लॉन्च की 1,000cc वाली रॉयल एनफील्ड

    नई दिल्ली (जेएनएन)। कारबेरी मोटरसाइकिल्स ने भारत में बनी पहली डबल बैरेल 1000 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 7.37 लाख रुपये (एक्स फैक्ट्री) रखी है। यह रॉयल एनफील्ड की कस्टमाइज्ड बाइक है जिसमें 1000cc का इंजन लगा है। इस इंजन को 500cc के दो RE सिलेंडर इंजन से जोड़कर बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया की रॉयल एनफील्ड बाइक्स को कस्टमाइज करने वाली कंपनी कारबेरी ने भारत में पिछले साल ही अपना अपना प्रोडक्शन शुरू किया है। इसमें कंपनी रॉयल एनफील्ड के ग्राहक, जो ज्यादा पावरफुल ऑप्शन चाहते हैं, के लिए नई 1000cc इंजन वाली बाइक्स को डेवलप कर रही थी। कंपनी ने नए वर्जन RE पर बेस्ड नए UCE इंजन को पेश करने में चार साल का वक्त लगा दिया।

    कारबेरी ने डबल बैरेल 1000 में डुअल कार्बूरेटर सेटप के साथ 55 डिग्री वी-ट्विन इंजन लगाया है। यह बाइक 53PS की पावर और 82Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स, 7 प्लेट क्लच असेंबली और उच्च शक्ति वाली चैन ड्राइव से लैस है। हालांकि, कंपनी इसका फ्यूल इंजेक्टेड वर्जन भी जल्द लॉन्च कर सकती है।

    यह बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक के प्लेटफॉर्म के साथ ट्वीक्ड वर्जन पर बेस्ड है और इस इंजन को दूसरी मोटरसाइकिल्स के लिए अलग से खरीदा नहीं जा सकता है। लोड ज्यादा बढ़ाने के लिए कंपनी ने बाइक की चैसी को मजबूद किया है। इसके साथ ही इसमें डबल क्रेडल डिजाइन दिया गया है। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर बाइक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है।

    1000cc रॉयल एनफील्ड का मुकाबला ट्रायंफ बॉनविल स्ट्रीट ट्विन या T100 और हार्ले-डेविडसन आयरन 883 से होगा, क्योंकि ये बाइक्स भी समान कीमत में ही उपलब्ध हैं। 

    comedy show banner