Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Sales Report September 2023: इस बार जमकर बिकी TATA की ये गाड़ियां, 80 हजार से भी अधिक यूनिट्स हुई सेल

    TATA Sales Report September 2023 टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि नए लॉन्च और प्री-फेस्टिवल ऑफ टेक की वजह से वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री मजबूत रही।अंतरराष्ट्रीय बाजारों सहित इलेक्ट्रिक वाहन की सेल 6050 यूनिट्स रही।जो एक साल पहले इसी महीने में 3864 यूनिट्स थी।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 01 Oct 2023 07:35 PM (IST)
    Hero Image
    80 हजार से भी अधिक यूनिट्स हुई सेल

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, कंपनी ने अपनी कुल घरेलू ब्रिकी में प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ कुल 82,023 यूनिट्स की बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 80,633 यूनिट्स की सेल की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्री वाहनों की ब्रिकी कम हुई

    टाटा मोटर्स ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों सहित घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की ब्रिकी पिछले महीने 6 प्रतिशत कम होकर 44,809 यूनिट्स रही, जबकि सितंबर 2022 में यह 47,654 यूनिट्स थी।अंतरराष्ट्रीय बाजारों सहित इलेक्ट्रिक वाहन की सेल 6,050 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 3,864 यूनिट्स थी, जिसमें 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

    पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड

    टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा कि नए लॉन्च और प्री-फेस्टिवल ऑफ टेक की वजह से वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री मजबूत रही। टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में 1,38,939 कारों और एसयूवी की तिमाही बिक्री दर्ज की, जो कंपनी की अब तक की सबसे ऊंची तिमाही, वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही से लगभग 2.7 प्रतिशत कम है। इसके साथ ही कंपनी इस समय इलेक्ट्रिक कारों पर अधिक ध्यान दे रही है।

    टियागो, टिगोर और पंच के कारण ब्रिकी में हुई बढ़ोतरी

    जिसमें साल -दर -साल लगभग 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने टियागो, टिगोर और पंच के लिए इनोवेटिव ट्विन-सिलेंडर सीएनजी की पेशकश को बढ़ाया, जिसे बाजार ने अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है। सितंबर 2023 में उसकी कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12 प्रतिशत अधिक 39,064 यूनिट्स रही, जबकि सितंबर 2022 में यह 34,890 इकाई थी।

    यह भी पढ़ें-

    पहली बार एक लाख का आंकड़ा पार सकती है इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री, कार कंपनियों की बदल रही रणनीति