Car Sales in January: जनवरी में वाहनों की सेल में दिखा इजाफा, टाटा से लेकर मारुति तक ने बेचीं खूब गाड़ियां
भारत का ऑटोमोबाइल क्षेत्र बीते कुछ समय से मंदी के दौर से गुजर रहा था जिसमें अब कुछ राहत दिखाई दे रही है। आइए एक नजर डालते हैं जनवरी में कौन सी कंपनी ने कितने वाहनों को सेल किया।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Car Sales in January: साल 2021 के पहले महीने के सेल्स आंकड़ें को जारी कर दिया गया है। इस साल कोरोना के बाद वाहनों की सेल में इजाफा देखने को मिला है। भारत का ऑटोमोबाइल क्षेत्र बीते कुछ समय से मंदी के दौर से गुजर रहा था, जिसमें अब कुछ राहत दिखाई दे रही है। आइए एक नजर डालते हैं, जनवरी में कौन- सी कंपनी ने कितने वाहनों को सेल किया।
Tata Motors: देश की दिग्गज वाहन निर्मात कंपनी टाटा मोटर्स ने जनवरी 2021 में 57,742 इकाइयों की घरेलू बिक्री है। जो बीते वर्ष की तुलना में 28% की वृद्धि के साथ दर्ज की गई है। जानकारी के लिए बता दें, टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2020 में 53,430 यूनिट दर्ज की हैं।
Maruti Suzuki: भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जनवरी 2021 में 1,60,752 यूनिट सेल की हैं। जिसमें भारतीय बाजार में 1,60,752 यूनिट सेल की गई वहीं करीब 12,445 यूनिट को एक्सपोर्ट किया गया। बताते चलें कि कंपनी ने जनवरी 2020 के मुकाबले 4.3 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है।
Hyundai India: इसी क्रम में दक्षिण कोरिया की वाहन निर्मात कंपनी हुंडई ने जनवरी 2020 में बेची गई 42,002 यूनिट के मुकाबले जनवरी 2021 में 52,005 इकाई सेल की हैं। जिसमें करीब 23.8 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया है। हालांकि कंपनी के निर्यात में 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
Toyota India: जापानी ऑटोमेकर टोयोटा ने जनवरी 2021 में कुल 11,126 यूनिट्स बेचीं, जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान यह आंकड़ा 5,084 यूनिट्स का था। कंपनी ने इस महीने 92 प्रतिशत की प्रभावशाली वर्ष दर वर्ष बिक्री दर्ज की है।
MG Motors & Kia Motors : ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स ने जनवरी 2021 में 3,602 यूनिट सेल की हैं, जो जनवरी 2020 के मुकाबले करीब 15 प्रतिशत ज्यादा है। इसके साथ ही किआ मोटर्स ने जनवरी में 226,298 यूनिट सेल की है, जो बीते साल जनवरी के मुकाबले करीब 2.5 प्रतिशत ज्यादा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।