Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti और Tata का जलवा बरकरार, SUV कारों की बढ़ी डिमांड

    भारतीय कार बाजार में एसयूवी गाड़ियों की डिमांड दिन पर दिन बढ़ रही है। इसमें भी सबसे अधिक गाड़ियों की सेल की लिस्ट में मारुति शामिल है। मारुति ने मार्च के महीने में फिर बाजी मारी है।चलिए आपको बताते हैं सबसे अधिक कौन-सी कार सेल हुई है।(जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 12 Apr 2023 08:20 AM (IST)
    Hero Image
    car sale in March 2023: मार्च में रहा Maruti और Tata का जलवा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। मार्च में भी भारत में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में Maruti Brezza रही। भारत में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक मारुति, टाटा, हुंडई है। चलिए आपको बताते हैं मार्च के महीने में किसने बाजी मारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Swift

    मारुति सुजुकी स्विफ्ट पिछले महीने भारत में सबसे अधिक बिकने वाली कार की लिस्ट में शामिल है। कंपनी ने मार्च में 17,599 यूनिट्स की सेल की है जिसके बाद वो सबसे अधिक लोकप्रिय हैचबैक कारों की लिस्ट में शामिल हो गई। बिक्री में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। मार्च 2022 में मारुति ने हैचबैक की 13,623 यूनिट्स की सेल की है।

    Maruti WagonR

    इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति की वैगनआर है। हाल के दिनों में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में वन-स्टार रेटिंग हासिल की है। फिर भी बाजार में ये सबसे लोकप्रिय कारों की लिस्ट में शामिल है। कंपनी ने मार्च में 17,305 यूनिट्स की सेल की है।

    Maruti Brezza

    इन आंकड़ों को देखकर यही लगता है कि मारुति देश में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। पिछले महीने बाजार में मारुति ब्रेजा की 16,227 यूनिट्स सेल हुई। बाजार में इस कार की टक्कर टाटा नेक्सन से है।

    Maruti Baleno

    फरवरी में सबसे ऊपर रहने वाला चार्ट मार्च में तीन स्थान गिरकर चौथे स्थान पर आ गया है। मारुति ने पिछले महीने नई पीढ़ी की बलेनो की 16,187 इकाइयां बेची, जो पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 10 फीसदी अधिक है। बिक्री संख्या फरवरी की तुलना में मामूली रूप से कम है जब मारुति ने बलेनो की 18,592 इकाइयां बेची थीं।

    Tata Nexon

    टाटा नेक्सन एसयूवी की सेल में सबसे उपर है। कंपनी ने मार्च के महीने में कुल 14,769 यूनिट्स की सेल की है। जो पिछले साल मार्च में ब्रिकी के मामले में 3 प्रतिशत अधिक है।