Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Tips: इन तरीकों को अपना कर आसानी से रिवर्स में पार्क करें कार, नहीं होगी कोई भी दुर्घटना

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2021 08:51 AM (IST)

    Car parking Tips कार को चलाना सीखना जितना आसान है इसको रिवर्स में लेकर संकरी जगह पर पार्क करना उतना ही मुश्किल है। बहुत से ऐसे लोग हैं जो कार तो अच्छी ...और पढ़ें

    Hero Image
    न तरीकों को अपना कार आसानी से करें रिवर्स में पार्क

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज के दौर में कार हर फैमिली की जरूरत बन गई है। अक्सर देखा जाता है जितनी बड़ी फैमिली लोग उतनी ही बड़ी कार भी रखते हैं। घर के सभी लोग कार चलाना सीखने में अपनी रुचि दिखाते हैं। क्योंकि अब कार चलाना सिर्फ शौक नहीं बल्कि जरूरत बन गया है। लेकिन बहुत सारे लोग आज भी कार को बैक गियर में मोड़ने पार्क करने या थोड़ी बहुत दूर चलाने में भी असहज महसूस करते हैं। हालांकि अब नई कारों की तकनीक काफी बड़ गई है गाड़ियों में अब रिवर्स गियर के लिए कैमरा आता है तो आप आसानी से रियर व्यू अपने इंफोटेनमेंट सिस्टम में देख सकते हैं। लेकिन फिर भी कई सारे ऐसे लोग ऐसे हैं जिनके लिए रियर का अंदाज़ा लगाना मुश्किल होता है, अगर आपके साथ भी है ये दिक्कत तो आज हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिनको अपना कर आप आसानी से कार रिवर्स गियर में पार्क कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेस का रखें ध्यान: यह बात खासतौर पर उन लोगों पर लागू होती है, जिन्होंने नई-नई कार चलाना सीखी है। जब भी आप कार को कहीं पर पार्क करना चाहते हैं तो हमेशा इस बात का ध्यान जरूर रखें की उस स्थान पर आपके कार के साइज़ के हिसाब से उसके दरवाज़े खुलने तक की पूरी जगह हो। जगह का अंदाज़ा आप अपने दिमाग में भी कैलकुलेट कर सकते हैं, यदि ऐसा करने में असमर्थ हैं तो सबसे अच्छा तरीका है कार से उतर कर एक बार पार्किंग स्पेस पीछे और दाएं-बाएं देख लें। जिससे की आपको पता चल जाए की कार को रिवर्स गियर में डालकर खड़ा करने की जगह बराबर है भी या नहीं है।

    दूसरों की लें मदद: कार को रिवर्स में चला पाना कोई आसान काम नहीं है। तो जब भी आप कार को रिवर्स गियर में लेकर पार्क कर रहें हों और जगह आदि बेहद ही संकरी हो जिससे आपको थोड़ी बहुत मुश्किलें आ रहीं हो तो ठहर जायें और और किसी अन्य शख्स की मदद ले लें। याद रहे जब आप किसी अन्य की मदद ले रहे हों तो एक तो उसके हाथों के सिग्नल की तरफ देखें और दूसरे गाड़ी के शीशे हमेशा उतार कर रखें ताकि वो जो बोले आपको सुनाई दे। कई बार लोग गाड़ी पार्क करते वक्त गाड़ी के शीशे बंद रखते हैं इससे सामने वाले की आवाज़ सुनाई नहीं देती और गाड़ी पीछे से लग जाती है।

    लेफ्ट साइड मिरर खोलकर रखें: यदि आपकी कार में रियर कैमरा नहीं है और आप अकेले हैं, तो गाड़ी पार्क करते वक्त हमेशा साइड मिरर या (ओआरवीएम) को खोलकर रखना चाहिए। खासकर ड्राइवर को अपने लेफ्ट हैंड की तरफ के ओआरवीएम को हमेशा एडजस्ट करके रखना चाहिये। ताकि वो बाएं ओर आने वाले ऑब्जेक्ट्स को भी आसानी से देख पाए। इसके साथ ही रियर पार्सल ट्रे पर सामान नहीं रखना चाहिए इससे गाड़ी के पीछे का नज़ारा कार के डैशबोर्ड के ऊपर मौजूद मिरर से नहीं दिखता, जो कि आपके लिए रिवर्स पार्किंग के साथ कार चलाते वक्त भी मुसीबत पैदा कर सकता है।