पर्सनल कार से भी कर सकते हैं कमाई, Zoomcar लेकर आया व्हीकल होस्ट प्रोग्राम; जानें पूरी डिटेल
अपनी कार को जूमकार पर शेयर कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप हफ्ते भर के लिए कही नहीं जा रहे हैं और आपकी गाड़ी घर पर खड़ी है तो आप इस दौरान इस प्रोग्राम के तहत अपनी गाड़ी को जूमकार पर शेयर करके पैसा कमा सकते हैं।

नई दिल्ली, आइएएनएस। घरेलू कार शेयरिंग मार्केटप्लेस जूमकार ने गुरुवार को अपने वाहन होस्ट कार्यक्रम की घोषणा की, जिसके अंतर्गत वाहन मालिक अपनी पर्सनल कार को कंपनी के प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस प्रोग्राम के तहत वाहन मालिक को क्या फायदा होगा और जूमकार यह सुविधा कितने शहरों में शुरू कर रहा है।
साल में 100 शहरों तक पहुंचने का लक्ष्य
जूमकार इस समय 8 शहरों में पहले से ही 5,000 से अधिक कारों के साथ, कंपनी को अगले 12 महीनों के भीतर 50,000 से अधिक कारों और 100 शहरों में प्लेटफॉर्म विकसित करने की उम्मीद कर रही है।
जूमकार के सीईओ का बयान
जूमकार के सीईओ और सह-संस्थापक ग्रेग मोरन ने एक बयान में कहा, "जूमकार में, हमारा मिशन दुनियाभर के हाई डेवलपमेंट वाले सिटी सेंटर्स में कार एक्सेस को आसान बनाना है. भारत आने वाले समय के लिए भी हमारा सबसे बड़ा बाजार बना रहेगा और हमारा नया होस्ट प्रोग्राम सभी चुनौतियों से निपटने के लिए लोकल सॉल्यूशन बनाने की हमारी कमिटमेंट भारत में अर्बन मोबिलिटी के लिए एक बेहतर तरीका है.”
जूमकार से करें कमाई
इस प्रोग्राम के तहत अब कार मालिक अपनी सुविधा के अनुसार अपनी कार को जूमकार के माध्यम से शेयर कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप हफ्ते भर के लिए कही नहीं जा रहे हैं और आपकी गाड़ी घर पर खड़ी है तो आप इस दौरान इस प्रोग्राम के तहत अपनी गाड़ी को जूमकार पर शेयर करके पैसा कमा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि जूमकार सीधे वाहन मालिक के बैंक अकाउंट में रियलटाइम के आधार पर कमाए हुए पैसे जमा करता है।
मिलेगा 10 हजार जॉइनिंग बोनस
जूमकार पर्सनल मालिक के फाइनेंसियल साइड ध्यान में रखती हुए अतिरिक्त सुविधा भी दे रहा है। जैसे कि पर्सनल वाहन मालिकों को प्लेटफॉर्म पर हाई क्वालिटी वाले होस्ट रेटिंग से जुड़े एक्स्ट्रा इंसेंटिव के साथ 10,000 रुपए का जॉइनिंग बोनस ऑफर करता है। वहीं इसके अलावा बाजार में होस्ट के शुरुआती समय के लिए लेटेस्ट इंसेंटिव भी ऑफर करता है.
भारत में प्रमुख कार शेयरिंग प्लेटफॉर्म जूमकार ने हाल ही में वैश्विक कार शेयरिंग प्लेटफॉर्म बनाने के लिए दक्षिण पूर्व एशिया और मेना क्षेत्र में विस्तार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।