Car News: पहली बार खरीदने जा रहे हैं कार? जानिए Maruti Suzuki के मुताबिक कौन सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट
Maruti Suzuki Hatchback cars वाहन निर्माता कंपनी मारुति ने पहली बार कार खरीदने के लिए हैचबैक कारों को बेस्ट माना है। बता दें कि एसयूवी के बाद भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में हैचबैक ही है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki Hatchback cars: अगर आप इस त्योहारी सीजन में अपनी पहली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको एक हैचबैक कार से शुरुआत करनी चाहिए। ऐसा हमारा नहीं, मारुति सुजुकी इंडिया का मानना है। मारुति ने हाल ही में कहा है कि पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए छोटी हैचबैक कार परफेक्ट होती हैं। इन्हे न सिर्फ हैंडल करने में आसानी होती है, बल्कि शहरों में इन गाड़ियों को आसानी से चलाया जा सकता है। इस कारण एसयूवी की डिमांड होने के बावजूद कंपनी इस सेगमेंट के ओर ध्यान दे रही है।
Hatchback कारों की अब भी है डिमांड
कंपनी को उम्मीद है कि हर बार की तरह इस बार भी छोटी कार सेगमेंट (Small Cars Segment) की बिक्री संख्या में ग्रोथ जारी रहेगी। हालांकि, इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि अब मार्केट में एसयूवी गाड़ियों की सबसे ज्यादा डिमांड है। एसयूवी गाड़ियां कुल बिक्री में 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी निभाती है। वहीं, इससे ठीक पीछे हैचबैक गाड़ियों की हिस्सेदारी 38 प्रतिशत है।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव के मुताबिक, आने वाले दिनों में छोटी कारों की कुल बिक्री में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा अगर आप बिक्री संख्या के लिहाज से देखें तो छोटी कार सेगमेंट का आकार अभी भी बहुत बड़ा है। साथ ही ऐसे लोग भी है जो पहली बार कार खरीदेंगे, जिसमें ज्यादा चांस हैचबैक कारों को खरीदने की है।
इसी को ध्यान में रखते हुए अब मारुति टियर-2 और टियर-3 शहरों के ग्राहकों पर फोकस कर रही है। ताकि हैचबैक गाड़ियों की बिक्री बढ़ाई जा सके।
Maruti की ये हैचबैक है बिक्री के लिए उपलब्ध
जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में मारुति की कई गाड़ियां बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसमें ऑल्टो K10,मारुति सुजुकी एस-प्रेसों, स्विफ्ट, बलेनो और देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली Wagon-R है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।