Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Launches in September 2023: इस महीने लॉन्च होंगी 4 नई कारें, लिस्ट में 2 EV भी शामिल; चेक करिए लिस्ट

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 04:00 PM (IST)

    Car Launches in September 2023 उम्मीद है कि बीएमडब्ल्यू 7 सितंबर 2023 को भारतीय बाजार के लिए 2 Series Gran Coupe का M Performance Edition लॉन्च करेगी। ये विशेष रूप से ब्लैक सैफायर रंग विकल्प में उपलब्ध होगा जिसमें विंग मिरर पर सिल्वर एक्सेंट होंगे। टाटा मोटर्स 14 सितंबर 2023 को भारतीय बाजार के लिए नेक्सन और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की कीमतों की घोषणा करेगी।

    Hero Image
    सितंबर 2023 में जल्द ही 4 नई कारों को पेश किए जाने की तैयारी है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगस्त 2023 की तरह, सितंबर का महीना भी कई नई कारों के लॉन्च का गवाह बनने वाला है। इस महीने इंडियन ऑटो मार्केटके अंदर 6 नई कारें लॉन्च होने वाली थीं, जिनमें से 2 ने एंट्री मार ली है।  अपने इस लेख में हम इनके बारे में ही बताने वाले हैं। लिस्ट में BMW 2 Series Gran Coupe M Performance Edition से लेकर Lexus LM जैसी गाड़ियां शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW 2 Series Gran Coupe M Performance Edition

    उम्मीद है कि बीएमडब्ल्यू 7 सितंबर, 2023 को भारतीय बाजार के लिए 2 Series Gran Coupe का M Performance Edition लॉन्च करेगी। ये विशेष रूप से ब्लैक सैफायर रंग विकल्प में उपलब्ध होगा, जिसमें विंग मिरर पर सिल्वर एक्सेंट होंगे। केबिन के अंदर, बीएमडब्ल्यू 220आई एम परफॉर्मेंस डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम का पालन करेगी। 220i M परफॉर्मेंस को पावर देने वाला एक 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। ये इंजन 179 hp की अधिकतम पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

    Tata Nexon Facelift

    टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि वह 14 सितंबर 2023 को भारतीय बाजार के लिए नेक्सन और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की कीमतों की घोषणा करेगी। इंटीरियर के मामले में कर्व कॉन्सेप्ट और हैरियर ईवी के समान, टाटा नेक्सन और नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में फीचर्स ऑफर किए जाएंगे। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल शामिल है। लॉन्च होने पर नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमतें 8.50 लाख रुपये से 15 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।

    Mercedes Benz EQE

    15 सितंबर 2023 को भारत में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार,Mercedes Benz EQE घरेलू बाजार में निर्माता की तीसरी ईवी होगी। इसके 90.6 kWh बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होने की संभावना है। ये मोटर 617 hp की अधिकतम शक्ति का उत्पादन करेगी। मर्सिडीज-बेंज का दावा है कि नई EQE लग्जरी सेडान 590 किमी तक की WLTP-प्रमाणित रेंज पेश करेगी। EQE की कीमतें 1 करोड़ रुपये से शुरू होने की उम्मीद है और यह ऑडी ई-ट्रॉन, बीएमडब्ल्यू आईएक्स और जगुआर आई-पेस को टक्कर देगी।

    Lexus LM

    Lexus LM सितंबर के अंत में भारतीय बाजार में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है। जीए-के मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित Lexus LM का इंटीरियर ऑल न्यू लेक्सस एलएम 48-इंच टीवी डिस्प्ले, एयरलाइन-स्टाइल सीट्स, 23-स्पीकर सराउंड-साउंड सिस्टम और कुशन से लैस है।

    लेक्सस एलएम को पावर देने वाला 2.5-लीटर, चार-सिलेंडर इंजन है, जो सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस है। कीमत के मामले में लेक्सस एलएम की कीमत टोयोटा वेलफायर से अधिक होने की उम्मीद है।