थोड़ी लापरवाही आपकी कार पर पड़ सकती है भारी, सीज़ हो सकता है उसका इंजन जानिये बचाव
कार से सफर करना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन कई बार छोटी-बड़ी लापरवाहियों के कारण कार में तकनीकी खामियां आ जाती हैं जिस वजह से उसका इंजन तक सीज़ हो जाता है। आइये आपको इससे बचने के उपाय बताते हैं।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। कार आज कल के वक्त में हर परिवार की जरूरत बन गई है। अगर आपके पास कार है तो आपको कहीं भी आने-जाने के लिए ज्यादा विचार नहीं करना पड़ता है और आप, जाड़ें हों, गर्मी हों या बरसात हों कार से आसानी से सफर कर सकते हैं। लेकिन कई बार हमारी कुछ लापरवाहियों की वजह से कार में कुछ ऐसी समस्या आ जाती हैं कि उनका इंजन तक सीज़ हो जाता है और आपकी जेब पर अचानक से अच्छा-खासा बोझ आ जाता है, तो चलिए आपको बताते हैं किन वजहों से आपकी कार का इंजन सीज़ हो सकता है और इससे बचने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिये।
इंजन सीज होने का अहम कारण: अक्सर लोग कार को ड्राइव करने के लिए गलत तरीके को अपनाते हैं। जिस वजह से कार के इंजन पर भी नेगेटिव असर पड़ता है इस वजह से भी इंजन सीज हो सकता है। इसके अलावा इंजन की टाइमिंग बेल्ट या टाइमिंग चेन के टूटने की वजह से भी इंजन सीज हो जाता है, यह तब होता है जब कार गलत तरीके से ड्राइव की जाती है। इसके अलावा लंबे समय तक कार की सर्विस न कराने से भी उसका इंजन सीज हो सकता है।
भारी बारिश में ड्राइव करना : बारिश के सीजन में कार चलाने का अपना एक अलग मजा है। लेकिन अधिक पानी भरे इलाकों से गाड़ी निकालने पर या तेज बारिश में गाड़ी के इंजन के सिलेंडर में पानी चले जाने की वजह से पिस्टन डैमेज हो जाते हैं, जिसकी वजह से इंजन सीज होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए आवश्यक न हो तो ज्यादा बारिश में ड्राइव करने से बचें इस बात का भी ध्यान रखें कि पानी भरे गढ्ढों से कार को कम ही निकालें।
कंपनी का ऑयल डलवाएं : एक्सपर्ट्स की मानें तो कई बार कार में खराब ऑयल की क्वालिटी भी इंजन सीज होने का कारण बन जाती है, खराब क्वालिटी का पेट्रोल या डीजल आपकी कार के इंजन को सीज कर देता है। इसलिए कभी भी कुछ पैसे बचाने के लिए गाड़ी में खराब क्ववालिटी का इंजन ऑयल न डलवाएं। हमेशा कंपनी का ऑयल ही डलवाएं इसके साथ ही अपनी गाड़ी की जरूरत के हिसाब से टाइम टू टाइम सर्विस जरूर करवाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।