Car Driving Tips : लंबे सफर पर जाते वक्त कार में रखें ये टूल्स, जरूरत पड़ने पर आते हैं बेहद काम
कार से लंबा सफर करना हर किसी को काफी पसंद होता है। लेकिन अपनी निजी कार से लंबा सफर करते वक्त आपको कुछ टूल्स को साथ में रखना बेहद आवश्यक है। ताकि आप यदि किसी मुसीबत में फंस जाएं तो सुरक्षित तरह से उससे निकल सकें।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दोस्त हों या फिर फैमिली अपनी कार से लॉन्ग ड्राइव पर जाना किसे पसंद नहीं होता है। लेकिन कार से लंबा सफर करते वक्त आपको कुछ टूल्स को जरूर साथ रखना चाहिये। ताकि किसी कारण अगर आपकी कार बीच रास्ते में खराब हो भी जाए तो दूसरों से मदद मांगने से पहले खुद आप स्थिति से निपट सकें। आज अपने इस लेख के जरिये हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे बेहद आवश्यक टूल्स के बारे में जिन्हें लंबी यात्रा के दौरान आपको अपने साथ रखना चाहिये ही ताकि किसी भी अप्रिय संकट के वक्त आपको अधिक परेशान न होना पड़े।
इमरजेंसी ट्रायंगल या फ्लैश लाइट : लंबे सफर के दौरान कार में इमरजेंसी ट्रायंगल रख लेना चाहिए। खास तौर पर रात के वक्त कार खराब होने के दौरान इसे कार के पास रखा जाता है ताकि रास्ते से निकल रहे अन्य वाहनों को अलर्ट मिल सके। इसमें लाल रंग के रिफ्लेक्टर लगे होते हैं, जिससे अन्य वाहनों को दूर रहने का सिग्नल मिल जाता है। इससे ये फायदा होता है कि कार के एक्सीडेंट होने की संभावना कम हो जाती है।
स्पेयर व्हील या स्टेपनी : जब भी आप लंबे सफर पर निकलते हैं तो साथ में एक एक्स्ट्रा टायर जिसे स्टेपनी भी कहा जाता है उसे कार में रखना समझदारी है। सिर्फ स्टेपनी ही नहीं बल्कि टायर बदलने में इस्तेमाल होने वाले सभी अन्य टूल जैसे जैक,रेंच व्हील पाना, भी कार में रख लें। इन सब टूल्स की मदद से गाड़ी का टायर पंक्चर होने पर आप उसे खुद ही बदल सकेंगे। इस बात का भी ध्यान दें कि जिस टायर को आप स्पेयर में ले जा रहे हैं वो भी पूरी तरह फिट हो।
टायर प्रेशर पंप : लंबे सफर के दौरान कार में टायर प्रेशर पंप भी जरूर रख लें। यह आजकल बेहद कॉम्पैक्ट साइज़ में आते हैं। क्योंकि आजकल अधिकतक कारों में ट्यूलेस टायर्स आते हैं, तो इसकी मदद से आप कार के पंक्चर होने के बाद भी उसमें हवा भर कर तकरीबन 50 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं। जिसके बीच में आपको टायर पंक्चर जोड़ने वाले मैकेनिक की दुकान मिल जाएगी और आप बिना व्हील बदले भी अपनी कार को सही करवा सकते हैं।
छोटा अग्निशमन यंत्र और टो-केबल : कार में सेफ्टी के लिहाज से छोटा अग्निशमन यंत्र होना भी बेहद जरूरी है। कई बार कार के तारों में खराबी होने के चलते शॉर्ट सर्किट या आग लग जाती है। ऐसे में अगर कार में फायर एक्सटिंग्यूजर हो, तो समय रहते आग पर काबू पाया जा सकता है। इसके अलावा लंबी ट्रिप के वक्त कार में अनजान जगह पर कई बार किसी मैकेनिक या सर्विस सेंटर का पता या फोन नंबर नहीं होता। ऐसे में अगर किसी वजह से कार बंद हो जाये तो टो केबल की मदद से उसे पास के किसी मैकेनिक पर ले जा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।