Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Care Tips: कम खर्चे पर सालों-साल नई बनी रहेगी आपकी कार, बस इन बातों का रखें ख्याल

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Sun, 14 Mar 2021 09:36 AM (IST)

    नई कार लेने के बाद लोग उसका खास ध्यान रखते हैं। लेकिन यह जोश दो-तीन महीनों में ठंडा हो जाता है जिस वजह से कार का सही तरह से रखरखाव नहीं हो पाता। आज हम आपको बता रहे हैं कुछ तरीके जिनकी मदद से आपकी कार सालों-साल नई जैसी रहेगी।

    Hero Image
    Car Care Tips : कम खर्चे पर सालों-साल नई बनी रहेगी आपकी कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जब भी लोग नई कार खरीदते हैं तो शुरुआती एक दो महीने तो उसका बहुत ख्याल रखते हैं। हमेशा बाहर निकालने से पहले उसकी साफ-सफाई करते हैं उसके रखरखाव का ध्यान रखते हैं। लेकिन अधिकतर देखा गया है कि शौकिया लोगों का ये जोश कुछ ही दिनों में उतर जाता है और थोड़े समय बाद वो अपने वाहन पर ध्यान देना छोड़ देते हैं। जो कि गलत है आपको अपनी लाखों की गाड़ी को यू हीं नजरअंदाज़ नहीं करना चाहिये और लंबे समय तक उसका पूरा ध्यान रखना चाहिये। अगर आप कार की फिटनेस का ख्याल रखेंगे तो आप लंबे समय तक कार के मेंटेनेंस के खर्चे से बचे रहेंगे। इस लेख के जरिये हम आपको बता रहे हैं कुछ आसान तरीके जिनको अपना कर आप अपनी नई कार को लंबे लक्त तक फिट रख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमेशा ओरिजनल चीजों का ही करें यूज़ : वैसे तो जब आप एक नई कार लेते हैं तो उसकी कुछ सर्विसेस कंपनी के द्वारा फ्री दी जाती हैं, जिसमें लेबर कॉस्ट नहीं होती। लेकिन अगर आप अपनी कार को हमेशा नया जैसा बनाए रखना चाहते हैं तो हमेशा ध्यान रखिये कि अपने वाहन में आपको सारा सामान इंजन ऑयल से लेकर कोई भी पार्ट ओरिजिनल ही डलवाना है। अगर आप अपनी कार में किसी सस्ते इंजन ऑयल या नकली पार्ट डलवाने के चक्कर में लग गए तो आपको लेने के देने पड़ सकते हैं और कार में खर्चा बढ़ सकता है।

    क्लच पर न डालें ज्यादा दबाव : अगर आप वादियों का मज़ा लेने के शौकीन हैं और अपनी नई कार को किसी ऐसे हिल एरिया में ड्राइव कर रहे हैं जहां चढ़ाई है तो आपको ये जान लेना बेहद जरूरी है कि कार की गति को सीमित रखें और बार-बार क्लच का इस्तेमाल न करें। कई बार लोग कार को पहाड़ों पर चढ़ाते वक्त क्लच दबाकर चलाते हैं। जो कि गलत तरीका है इससे क्लच पर जोर पड़ता है और खराब होने के चांस बढ़ जाते हैं। न सिर्फ हिल स्टेशंस पर बल्कि कई लोगों की आदत में शुमार होता है क्लच पर पैर रख कर ड्राइव करना। इससे आपकी नई कार की क्लच प्लेटें जल्दी घिस सकती हैं और आपकी कार के इंजन पर दबाव पड़ सकता है।

    नई कार की बॉडी का रखें ध्यान : जैसा कि हमने अपने लेख के शुरुआत में बताया था अक्सर लोग नई कार को खरीदने के बाद शुरुआती एक-दो महीने में उसका काफी ध्यान रखते हैं उसकी बॉडी पर कपड़ा लगाकर उसे चमकाते हैं। लेकिन कुछ समय बाद वो ठंडे पड़ जाते हैं। वहीं कई बार बारिश के पानी की वजह से कार में जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है। यह जरूरी है कि अपनी नई कार को समय-समय पर वॉश करें साथ ही कार की बाहरी बॉडी में विंड शील्ड का भी ख्याल रखें। इसे सुरक्षित माइक्रो फाइबर क्लॉथ से इसकी सफाई करें। ताकि आपकी कार सालों-साल हमेशा चमकती रहे। 

    comedy show banner
    comedy show banner