Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Buyer Guide: नई कार खरीदते समय इन सेफ्टी फीचर्स का रखें ख्याल, आप और आपकी कार चलती रहेगी सालों-साल

    नई कार खरीदते समय आपको सिर्फ अपने बारे में ही नहीं बल्कि परिवार की सुरक्षा के बारे में भी सोचना चाहिये। इसलिए इस लेख के जरिये हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे फीचर्स जो आपको नई कार खरीदने से पहले जरूर ध्यान में रखने चाहिये।

    By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Tue, 16 Mar 2021 07:26 AM (IST)
    Hero Image
    नई कार खरीदते समय इन सेफ्टी फीचर्स का रखें ख्याल

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जब भी आप एक नई कार खरीदने का मन बनाते हैं, तो सबसे पहले उसके लिए अपना एक बजट निश्चित करते हैं। जिसके बाद फिर आप अपने बजट में आने वाली तमाम कारों की टेस्ट ड्राइव लेकर देखते हैं। कार खरीदने के लिए हर सेग्मेंट के ग्राहक की अपनी अलग प्रियॉरिटी होती हैं जिसके हिसाब से ही वो कार को खरीदता है। कई लोग कार के लुक, डिज़ाइन, कंफर्ट जैसी चीज़ों को देखकर कार खरीदना पसंद करते हैं तो कुछ लोग ज्यादा बेहतर ड्राइवेबिलिटी को तवज्जो देते हैं। यह सब चीज़ें तो आपको अपने बजट के हिसाब से चुननी होती हैं, लेकिन आज हम अपने इस लेख के जरिये आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी चीज़ें जो आपकी कार में होनी ही होनी चाहिये और कार खरीदने से पहले आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिये।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिमोर्ट सेंट्रल लॉक : वैसे तो आजकल आने वाली हर कार में आपको एक रिमोर्ट सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम मिल जाता है। लेकिन अभी भी कुछ गाड़ियों के बेस मॉडल्स में कंपनियां इसे प्रोवाइड नहीं कराती हैं। लेकिन सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम कार की सेफ्टी के लिए बेहद जरूरी है। इससे कार को चोरी होने से बचाया जा सकता है। सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम से कार के चोरी होने का खतरा कम हो जाता है। दरअसल, जब आप अपने रिमोर्ट वाली चाबी से गाड़ी को सेंट्रल लॉक कर देते हैं तो यदि उसके बाद कोई कार का लॉक खोलने की कोशिश करता है तो गाड़ी लगातार Beep बीप करती है। जिस वजह से चोर को भाग खड़ा होना पड़ेगा। इसके अलावा भी अगर आप कार को पार्क कर के लॉक करना भूल गए हैं तो दूर से ही रिमोर्ट में लॉक बटन दबाकर कार सेंट्रली लॉक कर सकते हैं।

    एयरबैग : वैसे तो भारत सरकार ने सभी वाहन निर्माता कंपनियों को ये निर्देश जारी किये हैं, कि सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सभी कारों में 2 एयरबैग्स होना अनिवार्य हैं। चाहे वो किसी भी कार का बेस मॉडल ही क्यों न हों। लेकिन नई कार खरीदने से पहले सेफ्टी के लिहाज़ से आपको ये देख लेना चाहिये की आपकी कार में एरबैग्स हैं कि नहीं और अगर एयरबैग्स हैं तो फिर क्या सिर्फ फ्रंट सीट्स के लिए हैं या फ्रंट और रियर दोनों ही सीट्स पर एयरबैग्स दिये गए हैं। हमेशा नई कार खरीदते समय इस बात पर ध्यान देना चाहिये क्योंकि कार में सुरक्षा आपकी और आपके परिवार की जिंदगी का सवाल है।

    रियर कैमरा और पार्किंग सेंसर्स : रियर कैमरा और पार्किंग रियर पार्किंग सेंसर भी एक सेफ्टी गाइड का काम करता है और आजकल आने वाली सभी गाड़ियों में मिल जाता है। हालांकि कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों के बेस वेरिएंट में कॉस्ट कटिंग करते हुए इन फीचर्स को नहीं देते हैं। लेकिन ये बहुत ही काम की चीज़ है, जब आप कार पार्क करने के लिए गाड़ी में रिवर्स गियर डालते हैं, तो कैमरा ऑन हो जाता है और जैसे ही कोई ऑब्जेक्ट आपकी कार के नजदीक आता है तो इसमें लगा सेंसर आपको साइरन या बीप के जरिए चेतावनी देता है कि आपकी कार किसी वस्तु से टकराने वाली है। यह सेफ्टी फीचर सबसे ज्यादा उस वक्त काम आता है जब आप अकेले होते हैं और कार पार्क करते हैं।