Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी के लग्जरी कार कलेक्शन में जुड़ी Cadillac Escalade कार, भारत में नहीं बिकती ये गाड़ी

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Fri, 04 Feb 2022 07:45 AM (IST)

    ये गाड़ी दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अलग दिखने वाली SUV में से एक है जो आकार डिज़ाइन और लुक के लिए जाना जाता है। ये गाड़ी नॉर्मल रोड़ पर चलते समय परेशान कर सकता है क्योंकि इसको बेतरीन रोड पर चलने के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

    Hero Image
    मुकेश अंबानी के लग्जरी कार कलेक्शन में जुड़ी Cadillac Escalade कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश के सबसे अमीर शख्स में से एक मुकेश अंबानी के बार कई महंगी कारें हैं, अंबानी को अक्सर अलग अलग लग्जरी कारों की सवारी करते हुए देखा जा सकता है। अपनी लग्जरी कार कलेक्शन में मुकेश अंबानी ने एक और महंगी कार को शामिल कर लिया है, जिसका नाम Cadillac Escalade है। इस कार की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। आइये जानते हैं इस कार की खासियत 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें, अभी तक कैडिलैक की केवल एक ही फोटो इंटरनेट पर उपलब्ध है, जिसे कार क्रेजी इंडिया ने इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अंबानी की एसक्लेड कार के लुक को सिल्वर कलर के अच्छे शेड में फिनिश किया गया है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कैडिलैक आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में अपने वाहनों को नहीं बेचती है। तो, मुकेश अंबानी ने इसे निजी तौर पर आयात किया होगा।

    ये गाड़ी दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अलग दिखने वाली SUV में से एक है, जो आकार, डिज़ाइन और लुक के लिए जाना जाता है। ये गाड़ी नॉर्मल रोड़ पर चलते समय परेशान कर सकता है, क्योंकि, इसको बेतरीन रोड पर चलने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। इसमें आप ग्रिल का आकार और एलईडी हेडलैम्प देख सकते हैं। इसके अलावा, कैडिलैक यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत सारे क्रोम का उपयोग करता है कि प्रस्ताव पर पर्याप्त ब्लिंग है।

    इस गाड़ी को आप हॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के पास देख सकते हैं, भारत में इस कार की सवारी करने वाले केवल अंबानी नहीं है, यह कार भार में कई अन्य हस्तियों के पास भी है। इसमें 6200 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। कैडिलैक एसक्लेड के साथ 1 पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके पेट्रोल इंजन 6200 सीसी का है। यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एसक्लेड का माइलेज 14.0 किमी/लीटर है। एसक्लेड 4 सीटर है है।

    इंजन

    इंजन की बात करें तो, इसका इंजन 6.2-litre V8 से लैस है, जो 420 bhp की मैक्सिमम पॉवर औकर 624 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है

    comedy show banner