Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Mileage Sedan: ये है देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेडान, 25kmpl के साथ बस इतनी है कीमत

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Thu, 26 Nov 2020 08:48 AM (IST)

    हुंडई ने भारत में इस साल के शुरुआत में अपनी नई सब -4 मीटर सेडान को लॉन्च किया था। बेहद ही दमदार लुक और आकर्षक फीचर्स से लैस इस कार की कीमत 5.79 लाख रु ...और पढ़ें

    Hero Image
    Hyundai Aura के वर्तमान मॉडल की तस्वीर (फोटो साभार: हुंडई)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Best Mileage Sedan: भारत में सेडान सेगमेंट की कार खरीदनी हो या हैचबैक ग्राहक सबसे पहले माइलेज के बारे में जानने के लिए परेशान रहते हैं। देखा जाए तो दोनों ही सेगमेंट में एक से बढ़कर एक माइलेज देने वाली कार मौजूद है। अगर आप सेडान सेगमेंट की गाड़ियों को पसंद करते हैं, और एक शानदार माइलेज से लैस कार खरीदना चाहते हैं। तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, ऐसी ही एक कार की जानकारी:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Aura: दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में इस साल के शुरुआत में अपनी नई सब -4 मीटर सेडान को लॉन्च किया था। बेहद ही दमदार लुक और आकर्षक फीचर्स से लैस इस कार की कीमत 5.79 लाख रुपये से लेकर 9.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की गई है। यह कार कुल पांच वेरिएंट्स ई, एस, एसएक्स, एसएक्स + और एसएक्स (ओ) में उपलब्ध है। 

    इंजन स्पेक्स: Hyundai Aura भारत में तीन इंजन विकल्प के साथ आती है, जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (83PS / 114Nm), 1.2 लीटर डीजल इंजन (75PS / 190Nm) और 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर दी गई है। इस इंजन को 5-स्पीड एमटी और एएमटी के साथ पेश किया जाता है, वहीं टर्बो-पेट्रोल यूनिट केवल 5-स्पीड एमटी के साथ पेश की जाती है। बताते चलें​ कि कंपनी इसे सीएनजी किट के साथ  पेश करती है। जो केवल एस वेरिएंट में मौजूद है।

    फीचर्स: वहीं स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। जानकारी के लिए बता दें, ऑरा भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज़, फोर्ड एस्पायर और टाटा टिगोर को टक्कर देती है। वहीं हुंडई अपनी इस सेडान कार को नवंबर में खरीदनें पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जिसका लाभ इस माह के अंत तक उठाया जा सकता है।