Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज ही करें अपने सपने को साकार, सितंबर में मिल रही है इन गाड़ियों पर बंपर छूट,देखें डिटेल्स

    रेनॉल्ट इंडिया कंपनी अपने कार पर 50000 रुपये तक का लाभ दे रही है। इसके साथ ही रेनॉल्ट ट्राइबर पर 15000 रुपये की नकद छूट और 25000 का एक्सचेंज बोनस और 10000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर मिल रहा है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2022 05:36 PM (IST)
    Hero Image
    आज ही करें अपने सपने को साकार, सितंबर में मिल रही है इन गाड़ियों पर बंपर छूट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। त्योहारों का सीजन काफी नजदीक है। अब कुछ ही दिनों में त्यौहार आने शुरु होने वाले है। अगर आप इस त्यौहार अपने लिए एक नई गाड़ी खरीदना चाह रहे हैं तो आपके लिए कई बड़ी कंपनियां अपनी कार पर  बंपर डिस्काउंट दे रही है। जिसके कारण आप अपने कार लेने के सपने को पूरा कर सकते है। चलिए देखते है कौन -कौन सी कंपनियां अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट दें रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Alto 

    भारतीय बाजार में मारुति की गाड़ी सबसे अधिक पसंद की जाने वाली गाड़ी में से एक है। इसपर कंपनी आपको 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और इतना ही नहीं मैनुअल वर्जन पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट  और ऑल्टो के10 पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस  भी दे रही है।

    Hyundai Grand i10 Nios

    आपको बता दें कंपनी हुंडई ग्रैंड i10 Nios 1.0 टर्बो वर्जन 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है । इसके साथ ही कंपनी आपको 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस प्लस 3,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट ग्रैंड i10 Nios सीएनजी वेरिएंट पर मिल रहा है। वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट पर नकद छूट प्लस 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

    Renault Triber

    रेनॉल्ट इंडिया कंपनी अपने कार पर 50,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। इसके साथ ही रेनॉल्ट ट्राइबर पर 15,000 रुपये की नकद छूट और 25,000 का एक्सचेंज बोनस और 10,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर मिल रहा है।

    Maruti Suzuki Ignis

    भारत में कंपनी की ओर से मारुति सुजुकी इग्निस एक अंतरराष्ट्रीय पेशकश है। इसे कंपनी नेक्सा शोरूम के माध्यम से सेल करती है। इसके मैनुअल वेरिएंट पर 28,000 रुपये नकद छूट और 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट और 15,000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।

    Tata Safari और Harrier

    टाटा सफारी और हैरियर पर आपको कंपनी 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। अगर आप अपने लिए कार खरीदना चाहते है तो अपने नजदीकी डीलरशिप  से संपर्क करें , क्योकि ये अस्थायी डेटा है और यह उपयोगकर्ता के स्थान और उपलब्धता के आधार पर अलग -अलग हो सकता है।