Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1473 हॉर्स पावर वाली कार को लॉन्च करेगी बुगाटी, जानिये कीमत

    By Pramod KumarEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jul 2018 05:20 PM (IST)

    बुगाटी चिरोन दुनिया की सबसे तेज सुपरकार है। अब कंपनी इससे भी तेज सुपरकार लाने की तैयारी कर रही है।

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बुगाटी चिरोन दुनिया की सबसे तेज सुपरकार है। अब कंपनी इससे भी तेज सुपरकार लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपनी पहली हाइपरकार और इसके नाम 'डिवो' का टीजर रिलीज किया है। कंपनी इसके जरिए फ्रेंच रेसिंग ड्राइवर अल्बर्ट डिवो को ट्रिब्यूट दे रही है, जिन्होंने 1920 के दशक में मशहूर टार्गो फ्लोरियो रेस जीती थी। डिवो को 24 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। डिवो की कीमत 5.87 मिलियन डॉलर (लगभग 40.2 करोड़ रुपये) होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टार्गो फ्लोरियो रेस तीखे और घुमावदार माउंटेन सर्किट पर होती थी। इसके लिए गाड़ियों में जबदस्त हैंडलिंग होना जरुरी होता था। कंपनी इसी तर्ज पर डिवो में शानदार हैंडलिंग देगी। बुगाटी ऑटोमोबाइल्स के प्रेसिडेंट स्टीफन विंकलमान ने कहा कि डिवो को घुमावदार रास्तों के लिए बनाया जाएगा। बुगाटी इस कार में हैंडलिंग पर खास फोकस कर रही है। इसकी बॉडी को लाइटवेट रखा जाएगा। इसलिए माना जा रहा है कि कंपनी इस कार को बनाने के लिए काफी मात्रा में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल करेगी।

    हैंडलिंग के अलावा कंपनी इसके डिजाइन पर भी काफी ध्यान दे रही है। यह गाड़ी एक नए डिजाइन में पेश की जाएगी। माना जा रहा है कि इसकी डायमेंशन चिरोन जैसी हो सकती है। साथ ही उम्मीद है कि इसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। इसमें चिरोन वाला 8.0 लीटर Q16 क्वाड टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा, लेकिन यह ज्यादा पावर जनरेट करेगा।

    चिरोन में यह इंजन 1473 bhp की पावर और 1600 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। चिरोन 2.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं डिवो यह स्पीड पकड़ने में 2.1 या 2.2 सेकंड लेगी। चिरोन की टॉप स्पीड 463 किमी प्रति घंटा है। कंपनी ने बताया कि यह स्पीड बढ़ाई भी जा सकती है।

    Hennessey Venom F5 से होगा मुकाबला

    बुगाटी की इस कार का मुकाबला Hennessey Venom F5 से होगा। इसमें 1600 bhp वाला ट्वीन टर्बो V8 इंजन लगा है। इसकी टॉप स्पीड 484 किमी प्रति घंटा है। यह 10 सेकंड से भी कम समय में 300 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

    comedy show banner
    comedy show banner