Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSA ने एक साथ लॉन्च की Bantam 350 और Scrambler 650, लुक और पावर में दोनों जबरदस्त

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 06:54 PM (IST)

    ब्रिटिश मोटरसाइकिल ब्रांड BSA ने यूके में Bantam 350 और Scrambler 650 को लॉन्च किया है। Bantam 350 की कीमत £3499 है जिसमें 334cc का इंजन है। Scrambler 650 जिसकी कीमत £5999 है में 652cc का इंजन है। BSA का लक्ष्य 350cc से 650cc सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करना है जहाँ Royal Enfield का दबदबा है। भारत में Scrambler 650 की अनुमानित कीमत 3.4 लाख रुपये हो सकती है।

    Hero Image
    BSA की Bantam 350 और Scrambler 650 यूके में लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। BSA जो एक समय ब्रिटिश मोटरसाइकिल बाजार में सबसे आगे हुआ करती थी, अब एक बार फिर से यूके में अपनी वापसी कर रही है। कंपनी यूके में एक साथ दो मोटरसाइकिल Bantam 350 और Scrambler 650 को लॉन्च किया है। यह दोनों ही मोटरसाइकिल पहले से मौजूद बाइक पर बेस्ड है। कंपनी का लक्ष्य 350cc से 650cc सेगमेंट में BSA की जगह को मजबूत करना है, जिस पर हाल के समय में Royal Enfield का है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Bantam 350 और Scrambler 650 को किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है? और क्या इन दोनों बाइक को भारत में लॉन्च किया जाएगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSA Bantam 350

    BSA Bantam 350

    1. इसे यूके में £3,499 (करीब 4.07 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई है। यह कंपनी की सबसे किफायती मॉडल है। इसे भारत में बिकने वाली जावा 42 एफजेड के साथ अपने मैकेनिकल अंडरपिनिंग शेयर करती है, बैंटम सिर्फ एक बैज-इंजीनियर्ड क्लोन से कहीं बढ़कर होने का वादा करती है।
    2. इसमें जावा के समान 334cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 29.17PS की पावर और 29.62Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें यूनिक ब्लैक-आउट सिंगल एग्जॉस्ट दिया गया है।
    3. इसके साथ ही इसमें बार-एंड मिरर, एक गोल LED हेडलाइट और रोड-बायस्ड टायरों के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह देखने में एक रोडस्टर जैसी दिखाई देती है। इस बाइक का मुकाबला Hunter 350 से देखने के लिए मिलेगा, जिससे यह £400 (लगभग 46,000 रुपये) सस्ती है।
    स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
    इंजन
    इंजन का प्रकार लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, DOHC, 4 वाल्व, ट्विन स्पार्क प्लग
    इंजन कैपेसिटी 652cc
    कम्प्रेशन रेशियो 11.5:1
    टॉर्क 55 Nm
    पावर 45 hp
    ट्रांसमिशन 5-स्पीड
    कूलिंग सिस्टम लिक्विड
    सस्पेंशन
    फ्रंट सस्पेंशन 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स
    रियर सस्पेंशन 5-स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड के साथ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर
    वजन
    बाइक का वजन 218kg
    ब्रेकिंग सिस्टम
    फ्रंट ब्रेक सिंगल 320mm फ्लोटिंग डिस्क, ब्रेम्बो ट्विन-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर, ABS
    बैक ब्रेक सिंगल 255mm डिस्क, ब्रेम्बो सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर, ABS
    टायर
    फ्रंट टायर 110/80-19 पिरेली स्कॉर्पियन रैली STR
    फ्रंट व्हील 36 वायर स्पोक अलॉय रिम्स 19 x 2.5"
    रियर टायर 150/70-R17 पिरेली स्कॉर्पियन रैली STR
    रियर व्हील 36 वायर स्पोक अलॉय रिम्स 17 x 4.25"
    फ्यूल टैंक
    कुल क्षमता 12 लीटर
    डायमेंशन
    व्हीलबेस 1,463mm
    सीट की ऊंचाई 820mm
    रेक 26 डिग्री
    कीमत (UK) £5999 (करीब 6.99 लाख रुपये)

    BSA Scrambler 650

    BSA Bantam 350

    स्क्रैम्बलर 650 के जरिए कंपनी ने स्क्रैम्बलर सेगमेंट में BSA की एंट्री हुई है। इसे  £5999 (लगभग 6.99 लाख रुपये) में लॉन्च किया गया है। इसका इंजन Gold Star के साथ शेयर किया गया है। इसमें 652cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 45 PS की पावर और और 55 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें अपग्रेड डिजाइन मिलती है। इसमें सस्पेंशन एक टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक सेटअप दिया गया है। BSA ने इसमें सिंगल-पैड इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। अगर यह भारत में लॉन्च होती है, तो इसकी कीमत लगभग 3.4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।

    स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
    इंजन
    इंजन का प्रकार 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड, स्पार्क इग्निशन, DOHC
    इंजन कैपेसिटी 334 cc
    कम्प्रेशन रेशियो 11:1
    टॉर्क 29.62 Nm
    पावर 29 bhp
    ट्रांसमिशन 6-स्पीड गियरबॉक्स, चेन ड्राइव
    कूलिंग सिस्टम लिक्विड
    सस्पेंशन
    फ्रंट सस्पेंशन टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक फोर्क, 135 मिमी स्ट्रोक
    रियर सस्पेंशन ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, 5 स्टेप एडजस्टेबल, 100 मिमी व्हील ट्रैवल
    वजन
    बाइक का वजन 185 किग्रा
    ब्रेकिंग सिस्टम
    फ्रंट ब्रेक डिस्क ब्रेक 320 मिमी व्यास, फ्लोटिंग टाइप कैलिपर, ABS
    बैक ब्रेक डिस्क ब्रेक 240 मिमी व्यास, फ्लोटिंग टाइप कैलिपर, ABS
    टायर
    फ्रंट टायर 100/90-18M/C 56 H, ट्यूबलेस टायर/ट्यूब टाइप टायर
    रियर टायर 150/70ZR 17 M/C 69W, ट्यूबलेस टायर/ट्यूब टाइप टायर
    फ्यूल टैंक
    कुल क्षमता 13 लीटर
    डायमेंशन
    व्हीलबेस 1440 मिमी
    सीट की ऊंचाई 800 मिमी
    रेक 29 डिग्री
    कीमत (UK) £3,499 (करीब 4.07 लाख रुपये)

    यह भी पढ़ें- Yezdi Roadster को मिलेगा नया डिजाइन और इंजन ट्वीक, 12 अगस्त को होगी लॉन्च