Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BS6 TVS Zest 110 जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 26 May 2020 01:02 PM (IST)

    भारतीय बाजार में TVS जल्द ही BS6 TVS Zest 110 को लॉन्च करने वाली है ऑफिशियल साइट पर इसका टीजर जारी कर दिया गया है। (फोटो साभार TVS)

    BS6 TVS Zest 110 जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या कुछ होगा खास

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में TVS जल्द ही BS6 TVS Zest 110 को लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी की ऑफिशियल साइट पर BS6 TVS Zest 110 पर भी टीजर जारी कर दिया है, जिससे साफ हो गया है जल्द ही यह स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यहां हम आपको इस स्कूटर के बारे में बता रहे हैं। टीवीएस मोटर्स ने Zest 110 और Tvs Victor को छोड़कर सभी वाहनों को BS6 मानकों के अनुरूप कर दिया है। अब कंपनी जल्द ही TVS Zest 110 के BS6 वेरिएंट को भी लॉन्च करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो TVS Zest 110 में 109cc का इंजन दिया गया है जो कि 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 7.8 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 8.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो TVS Zest 110 के फ्रंट में 110 mm का ड्रम ब्रेक दिया है और रियर में 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया है। सस्पेंशन की बात की जाए तो इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में डबल रेटिड हाइड्रॉलिक मोनो शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है।

    डाइमेंशन: डाइमेंशन की बात की जाए तो TVS Zest 110 की लंबाई 1770 mm, चौड़ाई 660 mm, ऊंचाई 1139 mm, व्हीलबेस 1250 mm, वजन 97 किलो, सीट की ऊंचाई 760 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5 लीटर है।

    कीमत: कीमत की बात की जाए तो TVS Zest Matte Series वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 54,025 रुपये है। वहीं, इसके Zest Himalayan Highs Series वेरिएंट की कीमत 52,525 रुपये है। उम्मीद का जा रही है कि BS6 Zest की कीमत मौजूद मॉडल के मुकाबले 5,000 से 7,000 रुपये तक अधिक हो सकती है।