Move to Jagran APP

BS6 TVS Zest 110 vs Access 125, देखें कौन सा स्कूटर है बेस्ट

भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई BS6 TVS Zest 110 या BS6 Suzuki Access 125 में से कौन सा स्कूटर बेहतर है। (फोटो साभार TVS)

By Sajan ChauhanEdited By: Published: Mon, 27 Jul 2020 02:42 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2020 05:06 PM (IST)
BS6 TVS Zest 110 vs Access 125, देखें कौन सा स्कूटर है बेस्ट
BS6 TVS Zest 110 vs Access 125, देखें कौन सा स्कूटर है बेस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुए TVS के नए BS6 स्कूटर TVS Zest 110 का मुकाबला Suzuki Access 125 से करके बता रहे हैं। यहां हम आपको इन दोनों स्कूटर के बीच फीचर्स, स्पेशिफिकेशन, डाइमेंशन से लेकर कीमत आदि की तुलना कर रहे हैं। आइए जानते हैं BS6 TVS Zest 110 या Suzuki Access 125 में से कौन सा स्कूटर ज्यादा बेहतर है।

loksabha election banner

कीमत: कीमत की बात करें तो की जाए तो BS6 TVS Zest 110 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 58,460 रुपये है। वहीं कीमत की बात की जाए तो BS6 Suzuki Access 125 की कीमत 68,800 रुपये है। पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में BS6 TVS Zest 110 में 110cc का इंजन है जो कि 7.7 Hp की पावर और 8.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Access 125 में 124cc का इंजन है जो कि 6750 Rpm पर 8.6 Hp की पावर और 5500 Rpm पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

सस्पेंशन: सस्पेंशन की बात करें तो BS6 TVS Zest 110 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन और रियर में डबल रेटिड हाइड्रॉलिक मोनो शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है। वहीं Access 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम: ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो BS6 TVS Zest 110 के फ्रंट में 110 mm का ड्रम ब्रेक और रियर में 130 mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Access 125 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

डाइमेंशन: डाइमेंशन के मामले में TVS Zest 110 की लंबाई 1770 mm, चौड़ाई 660 mm, ऊंचाई 1139 mm, व्हीलबेस 1250 mm, वजन 97 किलो, सीट की ऊंचाई 760 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5 लीटर है। वहीं डाइमेंशन के मामले में Suzuki Access 125 का व्हीलबेस 1265 mm, लंबाई 1870 mm, चौड़ाई 655 mm, सीट की ऊंचाई 773 mm, वजन 101 किलो, ऊंचाई 1160 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.6 लीटर है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.