Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BS6 Maruti Suzuki S-Cross का टीजर हुआ आउट, पेट्रोल इंजन में जल्द होगी लॉन्च

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 02 Apr 2020 05:42 PM (IST)

    BS6 Maruti Suzuki S Cross पेट्रोल को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान फरवरी महीने में दिखाया था।

    BS6 Maruti Suzuki S-Cross का टीजर हुआ आउट, पेट्रोल इंजन में जल्द होगी लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki अपने BS6 S-Cross पट्रोल वर्जन को लेकर तैयार है, जिसे कंपनी जल्द लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही कार निर्माता कंपनी ने इसे Nexa वेबसाइट पर टीज किया है। BS6 मानकों के लैस S-Cross पेट्रोल को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान फरवरी महीने में दिखाया था। S-Cross पेट्रोल का डिजाइन समान होगा, कुछ अतिरिक्त फीचर्स शामिल किए जाएंगे और नया पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिरिक्त फीचर्स की बात करें BS6 मारुति एस-क्रोस पेट्रोल में एक मल्टी-कलर्ड इन्फोर्मेशन डिस्प्ले दी जाएगी जो लेटेस्ट मारुति डिजायर, अर्टिगा, सियाज और बलेनो में दी गई है। इन सभी के अलावा कार निर्माता कंपनी एक लेटेस्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी देगी जो कि स्मार्टफोन एप्स के साथ आएगा। पुराने वेरिएंट के मुकाबले नई BS6 मारुत एस-क्रोस पेट्रोल की कीमत डीजल वर्जन के मुकाबले थोड़ी कम हो सकती है। डीजल वेरिएंट की कीमत 8.8 लाख रुपये से 11.4 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इसका मुकाबला निसान किक्स और रेनो कैप्चर से होगा।

    पहले मैकेनिकल तौर पर इसकी बात करें तो पेट्रोल वर्जन क्रोसओवर में BS6 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ SHVS माल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी। यह वही समान इंजन है जिसे Ertiga, XL6 और Ciaz में देखते हैं। पेट्रोल इंजन 6,000 rpm पर 103 bhp की पावर और 4,400 rpm पर 138 Nm का टॉर्क देता है। S-Cross पेट्रोल में डुअल-बैटरी माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ एक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर दिया जाएगा।

    ट्रांसमिशन के तौर पर कंपनी एस-क्रोस पेट्रोल में एक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एक 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक विकल्प देगी। इसके साथ ही 1.3 लीटर डीजल इंजन कंपनी ने एस-क्रोस से हटा दिया है, जो 89 bhp की पावर और 220 Nm का टॉर्क जनरेट करता था।

    ये भी पढ़ें:

    थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम में नहीं होगी बढ़ोतरी, जानें मोटर वाहन के लिए क्यों है जरूरी

    Hero MotoCorp की बिक्री में 42 फीसद की गिरावट, जानें मार्च महीने में कितने बेचे टू-व्हीलर्स