Move to Jagran APP

BS6 Honda Shine खरीदें या फिर BS4 CB Shine, रिपोर्ट देखकर खुद करें फैसाल

Honda Shine BS6 पुराने BS4 CB Shine के मुकाबले करीब 7867 रुपये महंगी हो गई है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Sat, 22 Feb 2020 12:47 PM (IST)Updated: Sun, 23 Feb 2020 10:23 AM (IST)
BS6 Honda Shine खरीदें या फिर BS4 CB Shine, रिपोर्ट देखकर खुद करें फैसाल
BS6 Honda Shine खरीदें या फिर BS4 CB Shine, रिपोर्ट देखकर खुद करें फैसाल

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda ने हाल ही में अपनी Shine का BS6 मॉडल लॉन्च किया है और कंपनी ने इसकी कीमतों में भले ही बढ़ोतरी की हो, लेकिन यह अब नए इंजन, नई टेक्नोलॉजी और छोटे-मोटे बदलाव के साथ आती है। BS4 CB Shine के मुकाबले यह करीब 7,867 रुपये महंगी हो गई है, लेकिन बाजार में आज भी कुछ खरीदार ऐसे में जिन्हें इस तरह की कंफ्यूजन हो रही है कि सस्ता BS4 मॉडल खरीदा जाए या फिर नया BS6 मॉडल। आज हम इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए इस रिपोर्ट को लेकर आए हैं, जिससे आप खुद पता लगा सकें कि आपको कौनसी बाइक खरीदनी है।

loksabha election banner

फीचर्स में कौन है बेस्ट

Honda Shine BS6 में अब कंपनी ने DC हेडलैंप और एक इंजन किल स्विच दिया है। इसके साथ ही इसमें आपको हाई बीम, लो बीम और पास लाइट के साथ एक सिंगल बटन मिलता है, जो कि BS4 मॉडल में नहीं था। इसके अलावा इसमें अब थोड़े अपडेटेड ग्राफिक्स और हल्के क्रोम का भी इस्तेमाल किया है। कंपनी ने इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल डिजाइन और एक प्रीमियम लुक वाला फ्यूल फिलर कैप दिया है। सबसे बड़ी बात BS4 मॉडल के मुकाबले अब नई Shine का सीट 27mm लंबी कर दी गई है। इसके अलावा दोनों ही बाइक समान चैसिज पर बनाई गई हैं।

 स्पेसिफिकेशन्स  Shine BS6  CB Shine BS4
 फ्यूल टैंक  10.5 लीटर  10.5 लीटर
 LxWxH  2046mm x 737mm x 1116mm  2012mm x 762mm x 1090mm
 व्हीलबेस  1285mm  1266mm
 ग्राउंड क्लियरेंस  162mm  157mm
 वजन  115kg  123kg

किसकी परफॉर्मेंस है दमदार

नई Honda Shine BS6 में अब कंपनी ने नया इंजन दिया है। अब यह 124 cc BS6 इंजन के साथ आती है और पुराने BS4 मॉडल के मुकाबले 0.4PS ज्यादा पावर और 0.5Nm ज्यादा टॉर्क ऑफर करती है। साथ ही सबसे खास बात यह कि पुराना BS4 इंजन कार्ब्यूरेटर के साथ आता था और नया इंजन अब फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है। नया इंजन अब ACG स्टार्टर मोटर के साथ आ रहा है जिससे यह बाइक चुपचाप स्टार्ट हो जाती है। यही समान टेक्नोलॉजी SP 125, Activa 6G, Activa 125 BS6 और Dio BS6 में भी दी गई है। इसके अलावा नया इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है, जबकि पुराना BS4 इंजन 4-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता था।

 स्पेसिफिकेशन्स  Shine BS6  CB Shine BS4
 इंजन  124cc फ्यूल-इंजेक्टेड  124.73cc कार्ब्यूरेटर
 बोर x स्ट्रोक  50mm x 63.1mm  52.4mm x 57.8mm
 पावर  10.7PS @ 7500rpm  10.3PS @ 7500rpm
 टॉर्क  11Nm @ 6000rpm  10.3Nm @ 5500rpm
 ट्रांसमिशन  5-स्पीड  4-स्पीड

कौनसी बाइक खरीनी चाहिए?

दोनों ही मोटरसाइकिल्स दो-दो वेरिएंट्स - ड्रम और डिस्क में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। Honda Shine BS6 के ड्रम वेरिएंट की कीमत 67,857 रुपये है, जबकि CB Shine BS4 के ड्रम वेरिएंट की कीमत 59,990 रुपये है। इसमें BS6 वेरिएंट करीब 7,867 रुपये महंगा है। वहीं, अगर इसके डिस्क वेरिएंट की बात करें तो Shine BS6 की कीमत 72,557 रुपये है, जबकि CB Shine BS4 की कीमत 64,650 रुपये है। इसमें दोनों की कीमतों में करीब 7,907 रुपये का अंतर देखने को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप थोड़े पैसे बचाने चाहते हैं तो आप CB Shine BS4 खरीद सकते हैं। और, अगर आप इस बाइक में नया इंजन, नई टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट फीचर्स चाहते हैं, जिसमें परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों ही BS4 मॉडल से बेहतर मिले तो आप Shine BS6 को खरीद सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.