Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे सस्ती 7 सीटर कार BS6 Datsun GO+ हुई लॉन्च, 4.19 लाख से शुरू है कीमत

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 14 May 2020 06:20 PM (IST)

    Datsun ने भारतीय बाजार में सस्ती 7 सीटर कार BS6 Datsun GO Plus को लॉन्च कर दिया है। (फोटो साभार Datsun)

    सबसे सस्ती 7 सीटर कार BS6 Datsun GO+ हुई लॉन्च, 4.19 लाख से शुरू है कीमत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Nissan के बजट कार ब्रांड Datsun ने भारतीय बाजार में BS6 Datsun GO+ को लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस कार के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन कैसे हैं और नए मॉडल में पुराने से क्या कुछ खास दिया गया है। अगर आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां इसकी कीमत, कलर ऑप्शन और सेफ्टी फीचर्स की भी जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और पावर: इंजन और पावर की बात की जाए तो BS6 Datsun GO+ में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 77 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इंजन 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के ऑप्शन में उपलब्ध है।

    कीमत: कीमत की बात की जाए तो 7 सीटर Datsun GO+ की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.19 लाख रुपये है। वहीं इसके सीवीटी वेरिएंट की कीमत 6.69 लाख रुपये है जो कि इसे सबसे सस्ती 7 सीटर सीवीटी बनाती है।

    एक्सटीरियर फीचर्स: एक्सटीरियर फीचर्स की बात करें तो BS6 Datsun GO+ में हैक्सागोनल ग्रिल, हॉक आई हैडलैंप, एलईडी डीआरएलएस, बॉडी कलर्ड बंपर, ओआपवीएमस, डोर हैंडल्स, 14 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील दिए गए हैं। इस कार में बेस्ट इन क्लास ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है जो कि 180mm है। इंटीरियर की बात करें तो इस कार में एंटी फैटिग सीट, 7 इंच स्मार्ट टचस्क्रीन जो कि एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करती है।

    सेफ्टी फीचर्स और कलर ऑप्शन: सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो BS6 Datsun GO+ में व्हीकल डायनामिक कंट्रोल, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीडी, ब्रेक एसिस्ट और रिवर्स पार्किंग एसिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह कार Ruby Red, Bronze Grey, Amber Orange, Crystal Silver, Vivid Blue और Opal White जैसे 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस कार के साथ दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है, जिसे पांच साल तक एक्सटेंड किया जा सकता है। 

    comedy show banner
    comedy show banner