Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फेस्टिव सीजन घर ले आएं ये 6 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, कीमत भी है कम

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Wed, 28 Sep 2022 09:14 AM (IST)

    भारत में इस समय अच्छे ब्रांड्स के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स मौजूद हैं अगर आप भी नई दोपहिया वाहन खरीदना चाहते हैं तो ये सबसे बहतरीन मौका है क्योंकि फेस्टि ...और पढ़ें

    Hero Image
    नवरात्रि में खरीद सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस फेस्टिव सीजन में अगर आप दोपहिया वाहन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आपके लिए ई-स्कूटर बेस्ट रहेगी, जो न केवल आपके बजट में फिट बैठेंगी बल्कि रोजाना इस्तेमाल करने के लिए पेट्रोल की टेंशन को खत्म करेगी। इसलिए, इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं, उन 6 ई-स्कूटर्स के बारे में जिसे आप इस फेस्टिव सीजन के दौरान खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स- 140 किमी/चार्ज - 62,190 रुपये

    हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा सीएक्स ऑप्टिमा एचएक्स ई-स्कूटर का ए़डवांस संस्करण है। यह सिंगल और डबल दोनों बैटरी वैरिएंट में उपलब्ध है। इसको आप लगभग 80 हजार की कीमत पर खरीद सकते हैं। सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 140 किमी की रेंज देने में सक्षम है।

    ओला एस1 - 181 किमी/चार्ज - 99,999 रुपए

    इस फेस्टिव सीजन आप ओला को अपने घर ले आ सकते हैं। सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 180 किमी रेंज देने का दावा करता है, वहीं इसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। हालांकि, इसकी कीमतें 1 लाख रुपये से अधिक जाती हैं। बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ने दो ई-स्कूटर - S1 और S1 Pro के साथ अपनी EV यात्रा शुरू की।

    एम्पीयर मैग्नस EX - 121 किमी/कीमत - 73,999 रुपये

    2021 FAME-II सब्सिडी की घोषणा 2021 के बाद, एम्पीयर मैग्नस EX को 9000 रुपये की भारी कीमत में कटौती मिली। इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें यूएसबी पोर्ट, कीलेस एंट्री, और एक एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।

    हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन - 108 किमी/चार्ज - 80,790 रुपये

    हीरो इलेक्ट्रिक फोटॉन कंपनी का प्रीमियम कम्यूटर स्कूटर है जो कि 72V 26 Ah बैटरी पैक से लैस है। इसमें1200W का मोटर लगा हुआ है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी को पूरी तरह चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं, इसके बाद यह 90 किमी की वास्तविक रेंज देने में सक्षम है। इसके स्पीड की बात करें तो यह 45 किमी / घंटा की टॉप स्पीड का दावा करती है।

    TVS iQube

    TVS iQube एक अन्य प्रीमियम कम्यूटर स्कूटर है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किमी तक रियल रेंज देती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,67, 130 रुपये है, लेकिन FAME-II सब्सिडी यानी 51,000 रुपये के बाद, कीमत घटकर 99,130 ​​रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

    ओकिनावा प्रेज प्रो - 88 किमी/कीमत 87,593 रूपये

    ओकिनावा प्रेज प्रो की डिमांड इंडियन मार्केट में काफी अच्छी है। इसकी कीमत और रेंज के अपने सेगमेंट के अनुसार बेहतरीन है। इस हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को 58 किमी/घंटे की रफ्तार से चला सकते हैं।