Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में शुरू हुई JAGUAR I-PACE BLACK की बुकिंग्स, जानें किन खासियतों से है लैस

    जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने आज घोषणा की कि भारत में नए जगुआर I-PACE BLACK के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। जगुआर आई-पेस ने वैश्विक पहचान हासिल की है और अपने उत्कृष्ट डिजाइन के लिए कई पुरस्कार जीते हैं।

    By Vineet SinghEdited By: Updated: Wed, 29 Sep 2021 08:07 AM (IST)
    Hero Image
    JAGUAR I-PACE BLACK की बुकिंग्स भारत में हुई शुरू

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने आज घोषणा की कि भारत में नए जगुआर आई-पेस ब्लैक के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। जगुआर आई-पेस ने वैश्विक पहचान हासिल की है और अपने उत्कृष्ट डिजाइन के लिए कई पुरस्कार जीते हैं। अब, आई-पेस ब्लैक के निर्माण से ऑल-इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस एसयूवी की अपील और बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आई-पेस रेंज में यह विशेष एडीशन स्टैंडर्ड ब्लैक पैक और पैनोरमिक रूफ सहित कई अतिरिक्त फीचर्स के साथ लैस है। अगर बात करें इसके एक्स्टीरियर फीचर्स की तो 48.26 सेमी (19) डायमंड टर्न्ड विद ग्लॉस डार्क ग्रे कंट्रास्ट व्हील्स द्वारा स्वच्छ, समकालीन लुक को और अधिक आकर्षक बनाया गया है। आई-पेस ब्लैक आकर्षक रंगों की पूरी श्रृंखला में उपलब्ध है, जिसमें अरूबा और फैरलॉन पर्ल ब्लैक प्रीमियम मैटेलिक पेंट शामिल हैं।

    जगुआर लैंड रोवर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, "आई-पेस ब्लैक इस बहु-पुरस्कार विजेता बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन की अपील को बढ़ाता है, जिससे यह और भी विशिष्ट और बेहतर बन जाता है।"

    भारत में जगुआर लैंड रोवर रिटेलर नेटवर्क

    जगुआर लैंड रोवर वाहन 24 शहरों में अहमदाबाद, औरंगाबाद, बेंगलुरु (3), भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई (2), कोयंबटूर, दिल्ली, गुड़गांव, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, कोलकाता, कोच्चि में 28 , करनाल, लखनऊ, लुधियाना, मैंगलोर, मुंबई (2), नोएडा, पुणे, रायपुर, सूरत और विजयवाड़ा में अधिकृत आउटलेट के माध्यम से उपलब्ध हैं।

    Jaguar I-Pace साइज में 4,682 मिमी लंबी, 2,139 मिमी चौड़ी और 1,566 मिमी उंची होगी। वहीं इसमें 2,990 मिमी का व्हीलबेस दिया जाएगा। I-Pace के बेस वेरिएंट में 19 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, LED लाइटिंग सिस्टम, फुल-लेंथ ग्लास, ड्यूल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, InControl कनेक्टेड कार टेक को स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा। इस कार के टॉप-एंड वेरिएंट में एडेप्टिव मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले, विंडसर लेदर स्पोर्ट सीट और हैंड्स-फ्री बूट मिलेगा जो ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है।