Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta Facelift के लिए बुकिंग शुरू, इन बदलावों के साथ 16 जनवरी को होगी लॉन्च

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Tue, 02 Jan 2024 02:30 PM (IST)

    Hyundai Creta Facelift Booking Open हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसे कंपनी की आधिकारिक साइट और हुंडई की डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है। इसके लिए 25000 रुपये की टोकन राशि निर्धारित की गई है। इस गाड़ी को कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ लाया जा रहा है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग हुई शुरू

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट नए बदलावों के साथ जल्द ही भारतीय बाजार में दस्तक देने वाली है। मौजूदा मॉडल की तुलना में इस गाड़ी को कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ लाया जा रहा है। कंपनी के द्वारा जारी किए गए टीजर से पता चलता है कि इसमें कई नए फीचर्स प्रदान किए जाएंगे। बता दें, इस गाड़ी के लिए हुंडई ने बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta Facelift के लिए बुकिंग शुरू

    साउथ कोरियन वाहन निर्मता हुंडई इस गाड़ी को 16 जनवरी को भारतीय बाजार में उतारेगी। लेकिन उससे पहले इसके लिए कंपनी ने बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। कंपनी इस आगामी गाड़ी के 7 वेरिएंट्स के लिए बुकिंग स्वीकार कर रही है।

    इसमें E, EX, S, S(O), SX, SX(Tech), SX(O ) वेरिएंट्स कंपनी लेकर आएगी। गाड़ी 6 मोनो टोन और एक डुअल टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन के साथ पेश की जाएगी।

    25,000 हजार रुपये है बुकिंग राशि

    हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के लिए 25,000 रुपये बुकिंग अमाउंट निर्धारित किया गया है। इसे ग्राहक कंपनी की साइट पर जाकर बुक कर सकते हैं और कंपनी के डीलरशिप पर भी इसकी बुकिंग शुरू हो गई है।

    ये भी पढ़ें- Ola Electric जल्द शुरू कर सकती है रेंटल सर्विस, Bhavish Aggarwal ने ट्वीट करते हुए जताई संभावना

    हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का इंटीरियर

    हुंडई की अपकमिंग गाड़ी में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। मौजूदा मॉडल की तुलना में गाड़ी का इंटीरियर काफी प्रीमियम हो गया है। इसमें पहले से बड़ी और आकर्षक फ्रंट ग्रिल देखने को मिलेगी। इसमें एलईडी हेडलैंप का लुक काफी शार्प हो गया है, जिसे वर्टिकली स्थित किया गया है।

    गाड़ी का इंजन

    इस गाड़ी को 1.5 लीटर कप्पा टर्बोचार्ज्ड GDI पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इस आगामी एसयूवी को तीन इंजन ऑप्शन और 4 अलग-अलग ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें- जनवरी में दस्तक देने के लिए तैयार हैं ये शानदार SUVs, देखें लिस्ट में कौन से नाम शामिल