Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW ने इस पॉपुलर SUV की बढ़ाई कीमतें, पहले से 3 लाख रुपये तक महंगी हुई कार?

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 10:46 AM (IST)

    BMW X1 sDrive 18d M Sport में 1995 cc फोर-सिलेंडर डीजल इंजन है। यह 145 बीएचपी और 360 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जनरेट करता है। यह कार 8.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    BMW की ये कार 3 लाख रुपये हुई महंगी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW ने कुछ समय पहले न्यू जेनरेशन बीएमडब्ल्यू एक्स1 एसयूवी को 45.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया था। X1 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है - X1 sDrive18i xLine (पेट्रोल) जिसकी कीमत 45.9 लाख रुपये है और X1 sDrive18d M Sport (डीजल) की कीमत 47.90 लाख रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने X1 sDrive18d M Sport की कीमतों में 3 लाख रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद इस SUV की कीमत अब 50.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुक और डिजाइन

    इसको बंपर स्पोर्टी लुक दिखाने के लिए ग्रिल को थोड़ा बड़ा किया गया है। हेडलैंप्स स्लीक हैं और एलईडी डीआरएल नए हैं। साइड में नए 18 इंच के अलॉय व्हील और फ्लश-सिटिंग डोर हैंडल हैं। पीछे की तरफ नए रैपराउंड एलईडी टेल लैंप हैं।इसके इंटीरियर में नया कर्व्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो नए X7 और 7 सीरीज जैसे मॉडल्स पर काम कर रहा है। डैशबोर्ड में अब स्लिम एसी वेंट्स हैं ।

    पॉवरफुल है इसका इंजन

    BMW X1 sDrive 18d M Sport में 1,995 cc, फोर-सिलेंडर, डीजल इंजन है। यह 145 बीएचपी और 360 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जनरेट करता है। यह कार 8.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। BMW X1 sDrive 18i xLine में 1,499 सीसी, तीन-सिलेंडर, पेट्रोल इंजन है जो 132 बीएचपी और 230 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट जनरेट करता है। दोनों इंजन मानक के रूप में सात-स्पीड स्टेपट्रॉनिक डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।

    इन लग्जरी कारों को देती है टक्कर

    भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर मर्सिडीज बेंज जीएलए, ऑडी क्यू3, वॉल्वो एक्ससी40 और मिनी कंट्रीमैन से है। इस गाड़ी की डिलीवरी पिछले महीने ही शुरू हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबित कंपनी का कहना है कि टैक्स और इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण ये फैसला लेना पड़ा है।

    comedy show banner
    comedy show banner