Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगा हुआ शौक! 1 अप्रैल से बढ़ जाएगी इस लग्जरी कार की कीमतें

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sat, 26 Mar 2022 01:04 PM (IST)

    साल 2022 में लगभग सभी वाहन निर्माण करने वाली कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी की है चाहे वो नॉर्मल गाड़ियां हो या लग्जरी। इसी क्रम में बीएमडब्ल्यू ने भी अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में वृद्धी की घोषणा की है।

    Hero Image
    BMW इंडिया ने की घोषणा, सभी मॉडल्स और रेंज की बढ़ेगी कीमतें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लग्जरी कार का निर्माण करने वाली कंपनी BMW अपने गाड़ियों के मॉडल्स की कीमतों में 3.5 फीसदी की बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि वाहन के निर्माण में लगने वाली मटेरियल्स की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के चलते ये फैसला लिया गया है। BMW की सभी मॉडल्स और रेंज में 1 अप्रैल 2022 से वृद्धी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन गाड़ियों की बढ़ जाएंगी कीमतें

    स्थानीय रूप से उत्पादित कारों की श्रेणी में बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रैन कूप, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन, बीएमडब्ल्यू एम 340i, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज, बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो, बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, बीएमडब्ल्यू एक्स1, बीएमडब्ल्यू एक्स3, बीएमडब्ल्यू एक्स4 , बीएमडब्ल्यू एक्स5, बीएमडब्ल्यू एक्स7 और मिनी कंट्रीमैन शामिल है।

    BMW डीलरशिप बीएमडब्ल्यू 8 सीरीज ग्रैन कूप, बीएमडब्ल्यू एक्स 6, बीएमडब्ल्यू जेड 4, बीएमडब्ल्यू एम 2 प्रतियोगिता, बीएमडब्ल्यू एम 5 प्रतियोगिता, बीएमडब्ल्यू एम 8 कूप, बीएमडब्ल्यू एक्स 3 एम, बीएमडब्ल्यू एक्स 5 एम और बीएमडब्ल्यू आईएक्स भी प्रदर्शित करती है जो देश में पूरी तरह से कंपलीट बिल्ड-अप यूनिट (सीबीयू) के रूप में उपलब्ध हैं।

    BMW X7 फेसलिफ्ट

    BMW अपनी सबसे बड़ी SUV BMW X7 का फेसलिफ्ट तैयार कर रही है। इस फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। तस्वीर को सबसे पहले विल्को ब्लोक के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया गया था। हालांकि, तस्वीर साफ दिखाई नहीं दे रही है सिवाय इस उल्लेख के कि नया X7 लीक हो गया है। फेसलिफ़्टेड X7 में BMW का स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन है। इंटीरियर या पावरट्रेन के लिए कोई महत्वपूर्ण बदलाव की उम्मीद नहीं है।

    BMW X7 इंडिया

    X7 बीएमडब्ल्यू की यहां बिकने वाली सबसे बड़ी एसयूवी है। कीमत की बात की जाए तो बीएमडब्ल्यू एक्स7 1.10 करोड़ रुपये से लेकर 1.75 करोड़ रुपये तक जाती है। वहीं BMW की इस गाड़ी को काफी पसंद किया जाता है। इस गाड़ी की मर्सिडीज -बेंज जीएलएस, ऑडी क्यू 7 और वोल्वो एक्ससी 90 को टक्कर दे रही है।