Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार BMW S1000R BS6 भारत में लॉन्चिंग को तैयार, मिलेंगे ये बेहतरीन फीचर्स

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Mon, 07 Jun 2021 07:20 AM (IST)

    नई S1000R BS6 में नई LED हेडलाइट भी शामिल है जो इसकी सिग्नेचर एसेमेट्रिक हेडलाइट को रिप्लेस करेगी। नई हेडलाइट की बात करें तो इसे 2021 BMW G310R और F900R मोटरसाइकिल जैसा ही बनाया गया है। ये काफी स्पोर्टी और स्टाइलिश है।

    Hero Image
    BMW S1000R BS6 भारत में लॉन्चिंग को तैयार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW Motorrad जल्द ही भारत में BS6-इंजन वाली S1000R मोटरसाइकिल लॉन्च करेगा। इंटरनैशनल मार्केट में ये मोटरसाइकिल पहले से ही उपलब्ध है और भारतीय मार्केट में इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि BMW S1000R का जो मॉडल भारत में लॉन्च किया जाने वाला है वो इंटरनैशनल मार्केट में मौजूद मॉडल जैसा ही होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और पावर की बात करें कि तो 2021 BMW S1000R में ग्राहकों को यूरो 5/बीएस 6-कम्प्लायंट 999cc, इनलाइन-चार सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाता है जो 11,000 आरपीएम पर 165bhp की अधिकतम पावर और 9,250rpm पर 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह एक वैकल्पिक शिफ्ट असिस्टेंट प्रो बाईडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन 16.12 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

    2021 S1000R की बात करें तो इसमें कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे जिनमें नई LED हेडलाइट भी शामिल है जो इसकी सिग्नेचर एसेमेट्रिक हेडलाइट को रिप्लेस करेगी। नई हेडलाइट की बात करें तो इसे 2021 BMW G310R और F900R मोटरसाइकिल जैसा ही बनाया गया है। इसके अलावा, बाइक पर अन्य डिज़ाइन अपडेट में इसके रीमास्टर्ड रेडिएटर श्राउड, फ्यूल टैंक और बेली पैन शामिल हैं। टेल सेक्शन भी एक बड़े बदलाव से गुज़रा है और अब यह S1000RR मोटरसाइकिल के समान प्रतीत होता है। बाइक का फ्रेम और स्विंगआर्म भी S1000RR स्पोर्ट्स बाइक से लिया गया है।

    अगर बात करें फीचर्स की तो 2021 BMW S1000R मोटरसाइकिल में 6.5-इंच का TFT स्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक्स किट में तीन राइडिंग मोड्स (रेन, रोड और डायनेमिक), ABS प्रो, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम और हिल स्टार्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड के तौर पर शामिल हैं। इसके अलावा मोटरसाइकिल में ग्राहकों को राइडिंग मोड्स प्रो, इंजन ब्रेक कंट्रोल, पावर व्हीली कंट्रोल और डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC) जैसी कुछ अन्य फीचर्स भी दिए जाएंगे।