BMW लाया यूनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना हेलमेट के चला सकेंगे, कई बेहतरीन फीचर्स से है लैस
BMW मोटरराड ने IAA मोबिलिटी 2025 में विजन CE इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया जो बिना हेलमेट और राइडिंग गियर के चलाया जा सकता है। यह पुराने C1 स्कूटर का आधुनिक और इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसकी सबसे बड़ी खासियत मेटल ट्यूबलर सेफ्टी केज है जो राइडर को सुरक्षित रखता है। इसमें सेल्फ-बैलेंसिंग सिस्टम भी है जो इसे स्थिर रखता है। यह CE 04 के आर्किटेक्चर पर बना है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BMW मोटरराड ने IAA मोबिलिटी 2025 शो में अपना नया कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Vision CE को पेश किया है। यह एक ऐसा स्कूटर है, जो राइडर को बिना हेलमेट और राइडिंग गियर के चलाया जा सकता है। यह कॉन्सेप्ट BMW के पुराने C1 स्कूटर का एक आधुनिक और इलेक्ट्रिक वर्जन है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।
सेफ्टी का नया कॉन्सेप्ट
इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत इसकी मेटल ट्यूबलर सेफ्टी केज है। यह केज एक सेफ्टी सेल बनाती है, जो राइडर को गिरने या पलटने की स्थिति में सेफ रखने का काम करती है। इसमें एक सीटबेल्ट सिस्टम भी दिया गया है और एक वेरिएंट में तो रेस कारों जैसा पांच पाइंट हार्नेस भी देखने के लिए मिला है। इसके केज पर केज पर फोम पैडिंग भी लगाई गई है ताकि टक्कर के असर को कम किया जा सके ।
BMW Vision CE की डिजाइन
इसका डिजाइन काफी आकर्षक और फ्यूचरिस्टिक है। इसमें लंबा व्हीलबेस और लो-स्लंग फ्रेम दिया गया है, जो इसे जमीन से ऊपर मंडराता हुआ जैसा दिखाता है। इसलिए डिजाइन में सफेद और काले कलर का कॉम्बीनेशन दिया गया है, जिसमें निऑन लाल कलर के हाइलाइट्स दिए गए हैं। इसकी सीट एक डिजाइनर लाउंज चेयर जैसी लगती है।
BMW Vision CE में सेल्फ-बैलेंसिंग टेक्नोलॉजी
इसमें एक सेल्फ-बैलेंसिंग सिस्टम दिया गया है, जो जायरोस्कोप, सेंसर, सॉफ्टवेयर और एआई का इस्तेमाल करता है। जब यह स्कूटर रुकता है, तो बिना किसी सहारे के सीधा खड़ा रहता है । यह सुविधा इसे छोटे शहरों के ट्रैफिक में चलाना आसान बनाती है और नए राइडर्स के लिए डर को कम करती है।
BMW Vision CE के स्पेसिफिकेशन
- कंपनी ने अभी तक इसके सटीक स्पेसिफिकेशन्स को जारी नहीं किया है, लेकिन यह CE 04 पर के आर्किटेक्चर पर बना है, जो 42PS की पावर जनरेट करता है और 0-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार 2.6 सेकंड में पकड़ सकता है। इसकी रेंज रेंज 130 किमी है।
- BMW पहले भी ऐसा बिना हेलमेट के राइडिंग करने वाला स्कूटर ला चुका है। कंपनी ने 2000 और 2002 के बीच C1 स्कूटर बनाया था, जिसमें छत, रोल केज और सीटबेल्ट थे। हालांकि उस समय इसकी बिक्री ज्यादा नहीं हुई थी, लेकिन BMW ने इस विचार को नहीं छोड़ा और अब Vision CE के साथ इसे आधुनिक तकनीक और डिजाइन के साथ फिर से लाया गया है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।