Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW G 310 के सभी रेंज में जुड़ा ये शानदार कलर, जानिए पहले से कितनी खूबसूरत हो गई ये प्रीमियम बाइक

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 10:54 AM (IST)

    बीएमडब्ल्यू की जी 310 रेंज की मोटरसाइकिलें 313 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होती हैं जो 33.5 बीएचपी और 27.3 एनएम पीक टॉर्क जेनरेटकरती है। इंजन को स्लिपर क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बीएमडब्ल्यू जी 310 आर अब दो नई कलर ऑप्शन स्टाइल स्पोर्ट और स्टाइल पैशन में उपलब्ध है। पहले में रेसिंग ब्लू मेटैलिक और पोलर व्हाइट शेड्स में ही ये बाइक आती थी।

    Hero Image
    BMW G 310 के सभी रेंज में जोड़े गए नए कलर ऑप्शन

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW Motorrad ने जी 310 आर, जी 310 आरआर और जी 310 जीएस के लिए नए कलर ऑप्शन पेश किए हैं। पहले सिर्फ दो कलर ऑप्शन के साथ ये किफायती कीमत में आने वाली प्रीमियम बाइक आती थी, लेकिन अब 2 कलर और जुड़ने के बाद आपको ये 4 कलर ऑप्शन में मिल जाएगा। जिसका जिक्र हम नीचे करने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G 310 में दिए जा रहे हैं कुल 4 कलर ऑप्शन

    बीएमडब्ल्यू जी 310 आर अब दो नई कलर ऑप्शन स्टाइल स्पोर्ट और स्टाइल पैशन में उपलब्ध है। पहले में रेसिंग ब्लू मेटैलिक और पोलर व्हाइट शेड्स में ही ये बाइक आती थी, जबकि बाद में ग्रेनाइट ग्रे मेटैलिक कलर ऑप्शन जोड़ा गया है। जी 310 आरआर को नई कॉस्मिक ब्लैक 2 पेंट स्कीम में पेश किया गया था, जबकि जी 310 जीएस अब रेसिंग रेड में स्टाइल रैली कलर में उपलब्ध है।

    जानकारी के लिए बता दें, एमडब्ल्यू जी 310 आरआर दो कलर स्कीम्स में उपलब्ध है, जिनमें एक ट्राई - व्हाइट, रेड और ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन मिलता है। जबकि जी 310 आर को तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं।

    कैसा है इसका इंजन?

    बीएमडब्ल्यू की जी 310 रेंज की मोटरसाइकिलें 313 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित होती हैं जो 33.5 बीएचपी और 27.3 एनएम पीक टॉर्क जेनरेटकरती है। इंजन को स्लिपर क्लच के जरिए 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    इन बाइक को देती है टक्कर

    हाल ही में कुछ प्रीमियम बाइक्स इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई हैं। यह बाइक ट्रायम्फ स्पीड 400, केटीएम 390 ड्यूक, केटीएम आरसी 390 और टीवीएस अपाचे आरआर 310 जैसे सेगमेंट के अन्य मॉडल्स को टक्कर देती है।