Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW Motorrad पेश करने जा रही G 310 R इलेक्ट्रिक? बड़ी जानकारी आई सामने

    उम्मीद है कि G 310 R के इलेक्ट्रिक मोटर को 31 kW (41.5 bhp) के साथ आ सकता है। ये इलेक्ट्रिक मोटर 2.6 सेकंड में 0-60 किमी की रफ्तार पकड़ लेता है। कंपनी इसको TVS के साथ मिलकर बना सकती है। (फाइल फोटो)।

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 24 Mar 2023 09:26 PM (IST)
    Hero Image
    BMW Motorrad can introduce G 310 R Electric

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि BMW Motorrad एक इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। इसकी कुछ पेटेंट फाइल सामने आई हैं जिसमें लग रहा है कि ये इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मेड-इन-इंडिया BMW G 310 R पर आधारित हो सकती है। अनुमान है कि कंपनी इसको TVS के साथ मिलकर बनाएगी। हालांकि BMW Motorrad इस संबंध कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।इसके बारे में क्या कुछ जानकारी मिली है, आइए जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी होगी इलेक्ट्रिक G 310 R

    हाल ही में लीक हुई पेटेंट फाइलिंग से पता चलता है कि आने वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मेड-इन-इंडिया BMW G 310 R के साथ प्लेटफॉर्म साझा करेगी। इसका डिजाइन BMW G 310 R जैसा ही रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स में लीक हुई पेटेंट इमेज से G 310 R स्ट्रीटफाइटर के फ्रेम के अंदर रखी बैटरी, मोटर और कंट्रोलर का पता चल रहा है। पेटेंट इमेज में पता चल रहा है कि इसकी बैटरी को उसी स्थान पर रखा गया है जहां आप जी 310 आर पर इंजन पाते हैं। तस्वीर में ऐसा दिख रहा कि बाइक में एक मिड-ड्राइव मोटर है जो बेल्ट ड्राइव के माध्यम से एक स्प्रोकेट से जुड़ी है।

    G 310 R की बैटरी और पावरट्रेन

    उम्मीद है कि G 310 R में आने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 31 kW (41.5 bhp) की शक्ति वाला हो सकता है। ये इलेक्ट्रिक मोटर 2.6 सेकंड में 0-60 किमी की रफ्तार पकड़ लेगा। वहीं इसकी टॉप-स्पीड 120 किमी प्रति घंटे की है। बाइक में 8.9 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है। ये बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 130 किमी की रेंज दे सकती है।

    क्या हो सकती कीमत

    कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक के संंबंध में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। अभी इसकी कीमत का अनुमान लगाना थोड़ी जल्दबाजी हो जाएगी। हालांकि G 310 R इलेक्ट्रिक भारत में पहले से मौजूद सेग्मेंट की अन्य इलेक्ट्रिक बाइक से मंहगी होगी।