Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW ने हाल ही में लॉन्च किया ये बाइक, जानें 33 लाख की इस बाइक में क्या है खास?

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 02:23 PM (IST)

    BMW M 1000 R अपने फेयर्ड मॉडल की तरह ही है लेकिन ये नेक्ड वर्जन है। इसमें 999cc इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। हालांकि ये बाइक 14500 आरपीएम पर 209 बीएचपी और 11000 आरपीएम पर 113 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि बाइक 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 280 किमी/घंटा है।

    Hero Image
    BMW M 1000 R अपने फेयर्ड मॉडल का नेक्ड वर्जन है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW ने हाल ही में 1000 सीसी की प्रीमियम बाइक लॉन्च की है, जिसकी टॉप मॉडल की कीमत 38 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। वहीं शुरूआती कीमत 33 लाख एक्स-शोरूम है। 280 की टॉप स्पीड वाली ये बाइक कितनी खास है इसके बारे में आपको इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना दमदार है इसका इंजन?

    BMW M 1000 R अपने फेयर्ड मॉडल की तरह ही है, लेकिन ये नेक्ड वर्जन है। इसमें यह समान 999cc इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है। हालांकि ये बाइक 14,500 आरपीएम पर 209 बीएचपी और 11,000 आरपीएम पर 113 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

    पलक झपकते ही पकड़ती है 100 की रफ्तार

    इंजन में टाइटेनियम वाल्व, एग्जॉस्ट साइड पर एक नई स्प्रिंग असेंबली, संकरे और हल्के कैम फॉलोअर्स और अनुकूलित कैमशाफ्ट दिया गया हैं। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि बाइक 3.2 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 280 किमी/घंटा है।

    राइडिंग मोड

    राइडर्स पांच राइडिंग मोड्स में इसको चला सकते हैं, जिसमें जिसमें रेन, रोड, डायनामिक, रेस और रेस प्रो मोड शामिल है। प्रो मोड में लॉन्च कंट्रोल और पिट-लेन लिमिटर सक्षम है। बाइक में एम जीपीएस डेटालॉगर, एम जीपीएस लैप्ट्रिगर, हल्की बैटरी, रियर यूएस चार्जिंग सॉकेट, एडेप्टिव टर्निंग लाइट के साथ एलईडी लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और हीटेड ग्रिप्स भी मिलते हैं।

    वारंटी पैक

    इसके अलावा सभी बीएमडब्ल्यू मोटरराड मोटरसाइकिलें स्टैंडर्ड रूप से तीन साल और असीमित किलोमीटर वारंटी के साथ आती हैं, जिसे चौथे और पांचवें वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है। ये 24x7, 365 दिनों के रोड साइड असिस्टेंस पैकेज के साथ भी उपलब्ध हैं जो ब्रेकडाउन या टोइंग की स्थिति में तुरंत सर्विस की गारंटी देता है।