Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च होते ही बिक गई बीएमडब्ल्यू की ये इलेक्ट्रिक कार, कीमत 1.15 करोड़ रुपये; जानें क्या है इसमें खास

    बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में सोमवार लॉन्च किया गया जहां एक दिन में ही इस इलेक्ट्रिक कार की सारी यूनिट्स बिक गईं। कंपनी ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी अगले साल अप्रैल 2022 से शुरू हो जाएगी।

    By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 15 Dec 2021 08:42 AM (IST)
    Hero Image
    लॉन्च होते ही बिक गई बीएमडब्लयू की ये इलेक्ट्रिक कार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने कल यानी सोमवार को भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार बीएमडब्ल्यू आईएक्स को लॉन्च किया था, जिसे भारतीय बाजार में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च के पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जहां पहले ही दिन इसकी सभी कारें बिक गईं। इस लग्जरी कार की पहले स्लॉट की बुकिंग को ऑनलाइन और बीएमडब्ल्यू डीलरशिप के जरिए किया गया है। कंपनी ने कहा कि इन इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी अगले साल अप्रैल 2022 से शुरू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत

    इस कार को भारतीय बाजार में 1.16 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) में लॉन्च किया गया है कंपनी के अनुसार इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिलीवरी 2022 अप्रैल से शुरू होगी।

    जानिए क्या है खासियत

    खासियत की बारे में बात करें तो, सबसे खास बात यह है कि यह कार इलेक्ट्रिक कार है, जो लग्जरी के साथ-साथ बेहतरीन रेंज देती है, वहीं इसके कलर ऑप्शन जैसे-  फायटोनिक ब्लू, मिनरल वाइट, ब्लैक सैफायर और सोफिस्टो ग्रे इसे और लग्जरी बनाते हैं। 

    आधुनिक फीचर्स से लैस 

    बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी में ढ़ेर सारे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, इसमें बीएमडब्ल्यू कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले, हेक्सागोनल स्टीयरिंग व्हील, बीएमडब्ल्यू स्काई लॉन्च पैनोरमा ग्लास रूफ मल्टी-फंक्शनल सीट्स, मसाज फंक्शन, एंबियंट लाइटिंग जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो इस कार की रौनक को और बढ़ाती है।

    जबरदस्त स्पीड और फास्ट चार्जिंग

    यह लग्जरी एसयूवी मात्र 6.1 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर की टॉप स्पीड पकड़ लेती है। वहीं इसको चार्ज करने के बारे में बात करें तो, इस कार को 150 किलो वॉट डीसी चार्जर का उपयोग करके महज आधे घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते हैं, इसके अलावा अगर आपके पास 50 किलो वॉट का डीसी चार्जर है तो, इसे फुल चार्ज करने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लग सकता है।

    बैटरी और रेंज

    इंडियन मार्केट में इस लग्जरी कार को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पहला एक्सड्राइव 40, और दूसरा  एक्सड्राइव 50 - पहले वेरिएंट एक्सड्राइव 40 की बैटरी में 322 एचपी की पॉवर और 630 एनएम की पीक टॉर्क पैदा होता है। दूसरी ओर एक्सड्राइव 50 कार में 523 एचपी की पावर और 765 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। रेंज की बात की जाए तो, कंपनी इसे सिंगल चार्ज पर 414 किलोमीटर तक चलने की दावा कर रही है।