Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW i7 M70 XDrive And 7 Series 740d M Sport : इन दो लग्जरी कारों से जुड़ी 4 बड़ी बातें

    फीचर के तौर पर हाइलाइट्स में बीएमडब्ल्यू क्रिस्टल लाइट्स और स्वारोवस्की क्रिस्टल के साथ एलईडी डीआरएल मिलता है। इसमें एलईडी हेडलैम्प्स है। अन्य जगहों पर इसमें एडाप्टिव एयर सस्पेंशन एम स्पोर्ट डिजाइन पैकेज ऑटोमैटिक टेलगेट कम्फर्ट एक्सेस सिस्टम डोर के लिए सॉफ्ट-क्लोज फंक्शन फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और दूसरी रो में बैठने वालों के लिए 31.3 इंच की स्क्रीन मिलती है।

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 20 Oct 2023 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    BMW i7 M70 XDrive And 7 Series 740d M Sport: Top 4 Key Highlights

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू ने हाल ही में BMW i7 M70 XDrive और 7 Series 740d M Sport लग्जरी कार को लॉन्च किया है। इस गाड़ी में कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जो इसे अधिक एडवांस बनाते हैं। आइये जानते हैं इस बाइक से जुड़ी 5 बड़ी बातों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी है प्राइस

    कीमत की बात करें तो ये दोनों गाड़ियां कंपनी के लाइनअप की सभी गाड़ियों में से काफी प्रीमियम हैं। BMW 740d M Sport  की एक्स-शोरूम कीमत Rs 1.81 Crore करोड़ रुपये है, वहीं BMW i7 M70 xDrive की बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत Rs 2.50 Crore एक्स-शोरूम जाती है।

    वारंटी पैक

    इन दोनों लग्जरी कारों में स्टैंडर्ड तौर 2 साल की वारंटी पैक मिलता है। BMW i7 M70 xDrive की बैटरी पैक 8 साल /160,000 किलोमीटर की वारंटी पैक से लैस है।

    मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

    फीचर के तौर पर हाइलाइट्स में बीएमडब्ल्यू क्रिस्टल लाइट्स और स्वारोवस्की क्रिस्टल के साथ एलईडी डीआरएल मिलता है। इसमें एलईडी हेडलैम्प्स है। अन्य जगहों पर, इसमें एडाप्टिव एयर सस्पेंशन, एम स्पोर्ट डिजाइन पैकेज, ऑटोमैटिक टेलगेट, कम्फर्ट एक्सेस सिस्टम, डोर के लिए सॉफ्ट-क्लोज फंक्शन, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और दूसरी रो में बैठने वालों के लिए 31.3 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा, इसमें कई ऐसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं, जो लग्जरी सेगमेंट में इसे अलग बनाते हैं।

    BMW i7 M70 xDrive

    BMW i7 M70 xDrive 250 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 3.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। वहीं BMW 7 Series 740d M कार 6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।