BMW G 310 RR का दिवाली में रहा जलवा ! 100 दिनों के भीतर 1,000 ग्राहक को दी उनकी पसंदीदा बाइक
BMW G 310 RR भारतीय बाजार में त्योहारी सीजन वाहन निर्माता कंपनियों के लिए काफी बेहतरीन गया है। आपको बता दे बीएमडब्ल्यू मोटर्राड की नई स्पोर्ट्स बाइक BMW G 310 RR मार्केट में धूम मचा रही है।

नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। भारत में बीएमडब्ल्यू बाइक की डिमांड सबसे अधिक युवाओं के बीच है। वहीं ये दिवाली का त्यौहार कंपनी के लिए काफी बेहतरीन है। आपको जान कर इसमें काफी हैरानी होगी कंपनी ने 100 दिनों के भीतर में इस स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की 1000 यूनिट्स की बिक्री कर ली है और 2,200 यूनिट्स की बुकिंग भी हासिल कर ली है। कंपनी का कहना है कि भारत में त्योहारों के चलते ग्राहकों को अधिक रुझान देखने को मिला है।
(सीबीयू) से आयात होती है
BMW G 310 RR को कंपनी ने इसे म्युनिक (जर्मनी) में विकसित किया है लेकिन भारत में इसे टीवीएस मोटर (TVS Motor) के होसूर स्थित प्लांट में बनाया जा रहा है. आपको बता दे भारत में बीएमडब्ल्यू और टीवीएस की साझेदारी से विकसित मॉडलों में बीएमडब्ल्यू जी 310 आर और जी 310 आर जीएस मॉडल्स शामिल है। इसके अलावा अधिकतर बाइक्स को पूरी तरह निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में बाहर से आयात किया जाता है।
कंपनी का बयान
कंपनी इस ब्रिकी के आंकड़े को एक उपलब्धि के रूप में मान रही है। कंपनी का कहना है की उसकी 500cc सेगमेंट से नीचे की बाइक में जी 310 आरआर सबसे पावरफुल बाइक में से एक है। इसका स्पोर्टी लुक लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। इसके साथ ही ग्राहक इसके परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफ की है। ये बाइक 310cc की रेंज में सबसे किफायती है।
BMW G 310 RR कीमत
भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर की कीमत 2.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बाइक कुल दो वेरिएंट बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर स्टैंडर्ड और बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर स्टाइल स्पोर्ट में आती है। इसमें क्लिप-ऑन हैंडल बार, मस्कुलर फ्यूल टैंक, बकेट सीट, रेज्ड पिलियन सीट, और शार्प एलईडी टेल लाइट भी दिया गया गया है।
BMW G 310 RR इंजन
इस बाइक में 312.2 cc ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है । जो 33.5 bhp की पावर और 27.3 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है और ये स्लिप असिस्ट क्लच से भी लैस है। इसकी टॉप स्पीड 160 किमी/घंटे है और यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार केवल 7 सेकंड में पकड़ सकती है।
BMW G 310 RR फीचर्स
फीचर्स के रूप में इस कार में 5.0-इंच का वर्टीकल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,17-इंच के अलॉय व्हील्स भी दिया गया है। वहीं इसमें तीन राइडिग मोड के साथ डुअल चैनल एबीएस का भी इस्तेमाल किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।