Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW की 310 ट्विन्स सस्ते में खरीदने का मौका, जानें कितना मिल रहा है डिस्काउंट

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 13 Dec 2018 08:08 AM (IST)

    BMW मोटोर्राड इंडिया अपनी 310 ट्विन्स - BMW G 310R और BMW G 310 GS पर ईयर-एंड डिस्काउंट के साथ 70,000 रुपये तक के बेनेफिट्स दे रही है

    BMW की 310 ट्विन्स सस्ते में खरीदने का मौका, जानें कितना मिल रहा है डिस्काउंट

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। BMW मोटोर्राड इंडिया अपनी 310 ट्विन्स - BMW G 310R और BMW G 310 GS पर ईयर-एंड डिस्काउंट के साथ 70,000 रुपये तक के बेनेफिट्स दे रही है। इस बेनेफिट्स में कैश डिस्काउं, फ्री इंश्योरेंस और इन दोनों मॉडल्स पर कम ब्याद दरों के साथ फाइनेंस स्कीम भी दे रही है। दोनों मॉडल्स के एक्स शोरूम कीमतें समान ही हैं, लेकिन ये बेनेफिट्स 310 ट्विन्स पर ऑन-रोड कीमतों पर मिलेंगे। BMW G 310 R की कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं, BMW G 310 GS की कीमत 3.49 लाख रुपये है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर में मौजूद BMW मोटोर्राड के डीलर्स BMW G 310 मॉडल्स पर 15,000 रुपये का फ्री इंश्योरेंस और 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। G 310 R और G 310 GS पर फाइनेंस स्कीम के तहत 3.1 फीसद की स्पेशल ब्याज दरें दे रही है। इसके अलावा G 310 ट्विन्स पर देशभर में फ्री इंश्योरेंस दिया जा रहा है। वहीं, कुछ डीलर्स 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या फिर कम ब्याज दरें की पेशकश कर रहे हैं और कुछ डीलर्स ये तीनों बेनेफिट्स दे रहे हैं, जिसमें दिल्ली में मौजूद Lutyens Motorrad भी शामिल है। यह BMW G 310 R या BMW G 310 GS लेने का सबसे अच्छा समय हो सकता है।

    BMW G 310 R और BMW G 310 GS में पावर के तौर पर 313cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 9,500 rpm पर 34bhp की पावर और 7,500 rpm पर 28Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों ही बाइक्स पूरी तरह मेड इन इंडिया हैं और इसे TVS-BMW सहयोग के तमिलनाडू स्थित, होसुर स्थित TVS फैक्ट्री में बनाया जा रहा है।