Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW कार मालिकों के लिए खुशी की खबर, शुरू हुई एक्सटेंडेड केयर प्लस सर्विस

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 14 May 2020 01:37 PM (IST)

    BMW ग्राहक अब विस्तृत आफ्टरसेल्स सर्विसेस प्रि.मॉनसून एवं इलेक्ट्रिकल फंक्शन प्राप्त करके सुनिश्चित कर सकेंगे कि उनकी BMW हर वक्त तैयार रहे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    BMW कार मालिकों के लिए खुशी की खबर, शुरू हुई एक्सटेंडेड केयर प्लस सर्विस

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। BMW इंडिया ने देश में संपूर्ण डीलर नेटवर्क में अपने ग्राहकों के लिए BMW एक्सटेंडेड केयर+ सर्विस अभियान शुरू करने की घोषणा की है। BMW ग्राहक अब विस्तृत आफ्टरसेल्स सर्विसेस, प्रि.मॉनसून एवं इलेक्ट्रिकल फंक्शन प्राप्त करके सुनिश्चित कर सकेंगे कि उनकी BMW हर वक्त तैयार रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW ग्रुप इंडिया के एक्टिंग प्रेसिडेंट, अर्लिंडो टेक्सेराए ने कहा, "BMW में हम अपने ग्राहकों को उनके BMW वाहन की सर्वश्रेष्ठ केयर प्रदान करके ड्राईविंग का अतुलनीय अनुभव देना चाहते हैं। BMW एक्सटेंडेड केयर+ सर्विस वाहन की संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए डिज़ाईन की गई है, ताकि ग्राहकों की कारें सदैव तैयार रहें। अपने लंबे अनुभवए प्रशिक्षित तकनीशियनों, विशेषज्ञ वर्कशॉप टेक्नॉलॉजी एवं ओरिज़नल BMW पार्ट्स के साथ हमारे ग्राहक सदैव ड्राईविंग की सर्वाधिक खुशी और मन की संपूर्ण शांति प्राप्त कर सकते हैं।"

    BMW एक्सटेंडेड केयर एक 33 प्वाईंट चेक सर्विस है, जो BMW वाहनों को पूरे साल सर्वश्रेष्ठ कंडीशन में एवं तैयार रखने के लिए डिज़ाईन की गई है। हाल ही में प्रस्तुत किए गए ‘BMW कॉन्टैक्टलेस एक्सपीरियंस’ का इस्तेमाल करके ग्राहक अपने घर पर बैठकर अपनी सुविधाजनक तारीख व समय पर नज़दीकी डीलरशिप से एक्सटेंडेड केयर+ सर्विस बुक कर सकते हैं। सर्विस से संबंधित भुगतान भी ऑनलाईन सुरक्षित तरीके से किए जा सकते हैं। ग्राहकों को सर्विसिंग के बाद उनकी कार उनके पसंद के स्थान पर सैनिटाईज़ेशन की पूर्ण प्रक्रिया के बाद पहुंचा दी जाएगी। वाहन से संबंधित सभी दस्तावेज एक सैनिटाईज़्ड लिफाफे में उन्हें सौंप दिए जाएंगे। सर्विसेस एवं डिलीवरी लॉकडाऊन की अवधि के बाद सभी स्थानीय सरकारों के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पूर्ण की जाएंगी।

    BMW सर्विस कई सालों के अनुभव वाले विशेषज्ञों द्वारा दी जाती है, ताकि ग्राहक की कार सदैव योग्य हाथों में रहे। BMW आफ्टरसेल्स सर्विस टीम्स सुनिश्चित करती हैं कि BMW के हर ग्राहक को उनके संबंधों की संपूर्ण अवधि में सदैव प्रीमियम सर्विस मिले तथा अनेक टेक्निकल सर्विसेस, वॉरंटीज़, पार्ट्स, लॉजिस्टिक्स, एक्सेसरीज़ एवं लाईफस्टाईल प्रस्तुतियों के साथ एक्सपर्ट कस्टमर सपोर्ट भी प्राप्त हो। BMW एक्सटेंडेड केयर+ के नियम व शर्तों की अधिक जानकारी के लिए नज़दीकी BMW सर्विस सेंटर्स से संपर्क करें।